विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : 69-महेन्द्रगढ़ विधान सभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम विक्रम आईएएस के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार कोय सूरज कालेज, यदुवंशी कालेज व आरपीएस कालेज में नए वोट बनाने से संबंधित जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें पात्र लोगों को वोट बनाने के प्रति चुनाव कार्यालय के अधिकारियों ने प्रेरित किया तथा पात्र विद्यार्थियों को निशुल्क फार्म उपलब्ध करवाए गए।
एसडीएम विक्रम आईएएस ने वोट के अधिकार से वंचित पात्र लोगों से कहा है कि जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हैं वे अपना वोट 31 जुलाई तक अवश्य बनवा लें तथा अपने परिवार के लोगों एवं पड़ोसियों को भी वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वोटर आईडी न केवल व्यक्तिगत पहचान का आधार है अपितु प्रजातंत्र में प्राप्त वोट के अधिकार के सदुपयोग से सरकार एवं पंचायतीराज संस्थाओं का गठन होता है जिनका समाज, प्रदेश एवं देश के नवनिर्माण में अह्म योगदान होता है। उन्होंने कहा कि नए वोट बनाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर 23 जुलाई को आयोजित स्पेशल अभियान के तहत बीएलओ उपस्थित रहेंगे तथा पात्र लोगों को निशुल्क फार्म उपलब्ध करवाते हुए स्वयं फामों को भरेंगे तथा वोट बनाएंगे। 18 से 21 वर्ष तक के पात्र मतदाताओं को मतदाता सूचियों से जोडऩे के लिए वोट बनाने का कार्य 1 जुलाई से शुरू कर दिया गया था जो कि 31 जुलाई तक जारी रहेगा। जिन पात्र लोगों ने अभी तक अपने वोट नहीं बनवाए हैं वे अपने संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से सम्पर्क करके वोट बनवा लें। वोट बनवाने, कटवाने तथा शुद्धिकरण के लिए बीएलओ द्वारा निशुल्क फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे। वोट बनवाने के लिए फार्म-6 के साथ दो रंगीन फोटो, जन्म प्रमाण पत्र व रिहायशी प्रमाण पत्र की फोटो कापी बीएलओ के पास जमा करवाएं। एसडीएम विक्रम आईएएस ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 23 जुलाई को रविवार के दिन भी विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी बीएलओ प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर पात्र लोगों के वोट बनाएंगे। इस मौके पर चुनाव कानूनगो रामफल, निर्वाचन लिपिक सतीश बेरी ने वोट बनवाने, कटवाने आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दीे।