Athrav – Online News Portal
Uncategorized

फरीदाबाद : कुर्सी चाहे नेता की हो या अधिकारी की ,ये जनसेवा का जरिया है यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने व्यक्त किए।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

फरीदाबाद :  खेल से लेकर प्रशासनिक सेवा तक हरियाणा की बेटियां आज देश के लिए उदाहरण बनती जा रही हैं और बेटियों की सफलता ने समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पाली गांव में आईएएस बनकर आई किरण भड़ाना के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। पूर्व विधायक अत्र सिंह भड़ाना की बेटी किरण भडाना गुर्जर समाज से पहली आईएएस बनी हैं और सम्मान समारोह में हजारों की तादाद में पुरूष, महिलाएं,स्कूली छात्राएं मौजूद रही। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किरण भड़ाना के साथ उनके अभिभावकों पूर्व विधायक अत्र सिंह भड़ाना और उनकी धर्म पत्नी कमलेश भड़ाना का भी सम्मान किया। उन्होने कहा कि किरण भड़ाना ने पाली गांव और गुर्जर समाज का नाम तो रोशन किया ही है,साथ ही ऐसी बेटियां हरियाणा का भी गुरूर हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि कुश्ती में साक्षी मलिक,पर्वतारोहण में आशा,मिस इंडिया बनी मानुषी छिल्लर और किरण भड़ाना जैसी बेटियों की कामयाबी से सभी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विपुल गोयल ने कहा आईएएस बेटी के सम्मान में हजारों की संख्या में लोगों का जुटना दिखाता है कि हरियाणा में बेटियों के प्रति सोच में कितना बदलाव आया है। विपुल गोयल मे बेटियों को पढ़ाने और उनकी सुरक्षा के लिए पंचायतों से भी सरकार का सहयोग करने की अपील की । उन्होने कहा कि बेटियों के साथ स्कूल कॉलेज आते जाते वक्त कोई अभद्रता ना हो इसके लिए समाज के लोगों को आपसी तालमेल के साथ काम करना चाहिए। विपुल गोयल ने कहा कि सरकार की कोशिशों और जन सहयोग से हरियाणा में लिंगानुपात भी 3 साल में एक हजार लड़कों पर 833 से बढ़कर 950 तक पहुंच गया है। उन्होने कहा कि बेटियों की पढ़ाई के लिए हर जिले में महिला कॉलेजों की स्थापना की जा रही है। बेटियों की सुरक्षा के लिए महिला थानों की स्थापना की जा रही है। जहां आने जाने में बेटियों को दिक्कत होती है ,उन गांवों की बेटियों के लिए सरकार ने नियमों में ढील देते हुए भी स्कूल अपग्रेड करने का काम किया है। किरण भड़ाना को बधाई देते हुए विपुल गोयल ने कहा कि कुर्सी चाहे नेता की हो या अधिकारी की ,ये जनसेवा का जरिया है और मुझे विश्वास है कि आप जनसेवा के जरिए भी अपने परिवार,समाज ,फरीदाबाद और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नगेंद्र भड़ाना, दिल्ली से पूर्व विधायक रामबीर बिधुड़ी, राजेश नागर, विवेक भड़ाना,मदन चेयरमैन,रामबीर चेयरमैन,जिला पार्षद इकराम खान,सरजीत अधाना,सीबी रावल, रणबीर चंदीला ,अमरपाल नागर,अंतराम तंवर ,नत्थू सरपंच,कर्ण तंवर,विजय भाटी,सरपंच प्रताप नागर और आस पास के गांवों के साथ गुर्जर समाज के दूसरे प्रदेशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद :फरीदपुर में जहरीला पदार्थ खाने से दो मासूम बच्चे व एक महिला की मौत, महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : मेगा हैल्थ कैंप में करीब 300 पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालो ने कराई जांच।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के प्रधान बने अतर सिंह भड़ाना

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x