विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : यादव सभा की मासिक बैठक रविवार 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसी दिन अमर शहीद चन्द्रशेखर की जयंती होने के कारण यादव सभा उनके बलिदान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया जाएगा। सभा के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद डीपीई ने बताया कि इस बैठक में आने वाली 14 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर भी विचार विमर्श कर इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी व उक्त कार्यक्रम के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।