अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज भारत विकास परिषद के अंतर्गत डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, फरीदाबाद के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
समझौता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग और डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, फरीदाबाद में अस्पताल प्रबंधन समिति के चेयरमैन राज कुमार अग्रवाल ने कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर और केंद्र के चिकित्सा निदेशक डॉ. रमेश अग्रवाल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर निदेशक (आर एंड डी) प्रो. नरेश चौहान, सभी डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र,फरीदाबाद भारत विकास परिषद की एक पहल है, जिसका उद्देश्य समाज, विशेष रूप से जरूरतमंद और वंचित लोगों को सस्ती स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने अवगत कराया कि समझौते के तहत केंद्र विद्यार्थियों और कर्मचारियों को किफायती दरों पर डे-केयर और डायग्नोस्टिक सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही, विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए केन्द्र द्वारा मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन की सुविधा निःशुल्क एवं अन्य चिकित्सालय की सुविधाएं को 50 प्रतिशत रियायती दर पर प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, केंद्र के विशेषज्ञ चिकित्सक विश्वविद्यालय में निवारक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
कुलपति तोमर ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के कल्याण के लिए समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस समझौते का दायरा सामाजिक पहलुओं तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि शैक्षणिक विकास की संभावनाओं का पता लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीव विज्ञान और सामाजिक कार्य के पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी प्रदीप पड़िया, राकेश गुप्ता, दिनेश गर्ग, अरुण गुप्ता, अंजन दास इत्यादि उपस्थित थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments