अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के पास सेक्टर 30 के, बी ब्लॉक स्थित कोठी में रहने वाले कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने स्वाट टीम, साइबर सेल के साथ चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. चारों बदमाशों को पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपितों से लूट से सम्बंधित 2 लाख 5 हजार रुपये नकद और अन्य सामान बरामद।
सेक्टर-18 की तरफ से आ रहे थे बदमाशों से वाहनों की चेकिंग कर रही कोतवाली 20,के साथ हुई डीएलएफ़ मॉल तिराहे से पहले शाहदरा नाले किनारे मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश अनस पुत्र अयाज, शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन, समीर पुत्र सलीम और अयाज आलम पुत्र जमील घायल हो गए . चारो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह चारों मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और न्यू अशोक नगर दिल्ली, नोएडा में नया बास और जेजे कॉलोनी सेक्टर- 16 में रह रहे थे।
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सेक्टर -30 और सेक्टर- 29 के बीच से गुजरने वाले मार्ग पर स्थित कोठी नंबर बी 11 में चारों बदमाशों ने कारोबारी अमरजीत सिंह के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी जिसकी शिकायत परविंदर कौर ने की थी. पुलिस ने इस मामले के जांच के लिए 8 टीमें बनाई थी। जांच कर रही कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस, स्वाट टीम, साइबर सेल को सूचना मिली थी कि बदमाश स्प्लेंडर मोटर साइकिल एवं स्कूटी पर सवार होकर डीएनडी की तरफ से सेक्टर 18 नोएडा की ओर आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीएलएफ तिराहे पर पहुँच कर चेकिंग की जाने शुरू कर दी तभी मोटर साइकिल और स्कूटी सवार बदमाश पुलिस को चेकिंग करते हुए देख डीएलएफ नाले की तरफ अंधेरे की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाश अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए है।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बदमाशों से लूटा हुआ कैश 2 लाख 5 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट बरामद हुआ तथा घटना में प्रयुक्त एक चोरी की बाइक , स्कूटी और 4 अवैध तमंचे मय 6 खोखा कारतूस व 5 जिंदा कारतूस व निशानदेही पर जोमैटो ई रिक्शा बरामद हुए। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments