अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ऑनलाइन गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी के साथ साइबर धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधों को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इसी के साथ आमजन को भी जागरूक होने की आवश्यकता है, जागरूकता ही साइबर अपराध पर प्रहार है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने बताया कि आजकल शेयर मार्केट में निवेश करने का फ्रॉड बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, लोगों को अच्छे मुनाफे का लालच देकर पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं और बाद में उनके पैसों का गबन कर लिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तीन दिन पहले ही फरीदाबाद साइबर पुलिस टीम द्वारा नोएडा से शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड के मामले में 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिसे देखते हुए साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।
कैसे करते हैं इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर फ्रॉड –
साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य माध्यमों से संपर्क करते हैं और आमजन को शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए साइबर अपराधी आपको विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक लिंक भेजते हैं जब आप उस लिंक को क्लिक करोगे तो ठग आपको टेलीग्राम ग्रुप या फिर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ देते हैं, उस ग्रुप में ज्यादातर उन्हें के ही साथी जुड़े हुए होते हैं,
इस तरह अगर आप वेरीफाई भी करना चाहोगे तो आपको पॉजिटिव जवाब ही मिलेगा और आप उनके चक्रव्यूह में फंसते चले जाएंगे और पैसों के लालच में उनकी बातों में आकर पैसे निवेश कर देते हैं। साइबर अपराधी पहले छोटी-छोटी राशि निवेश करवाते हैं और उस पर थोड़ा बहुत मुनाफा दे देते हैं जिससे व्यक्ति को और अधिक विश्वास हो जाता है कि यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान है।
इसके पश्चात साइबर अपराधी और ज्यादा पैसे लगाने के लिए कहते हैं और आप अपनी बड़ी धनराशि इन साइबर अपराधियों द्वारा बताए गए तरीके से इन्वेस्ट करते हैं और जैसे ही साइबर अपराधियों तक पैसा पहुंचता है तो अपने नंबर बंद करके फरार हो जाते हैं और आप साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। यदि आपके पास भी इस प्रकार का कोई मैसेज या फोन आता है और शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे निवेश करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो वह साइबर अपराधी हो सकता है और आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। कहीं भी पैसे इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से जांच कर ले।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments