अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आजकल के तकनीकी युग में लोगों के साथ साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है। ठग नए -नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जागरूक होना ही लोगों का साइबर ठगी से बचा जा सकता है। साइबर ठगी को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर ठगी में शामिल आरोपितों की धर-पकड के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना साइबर अपराध एनआईटी की टीम ने शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले में 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध एनआईटी में एक शिकायत 28 नवम्बर को सेक्टर-49 के रहने वाले एक व्यक्ति की प्राप्त हुई। जिसने अपनी शिकायत में बताया कि शिकायतकर्ता को प्रारम्भ में J.P. Morgan Group and Stanley Morgan Group में जोड़ा। शिकायत कर्ता ने बताया कि उसको शैक्षणिक संस्थान की आड़ में एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से झांसे में ले लिया। जिसके बाद ग्रुप में शेयर मार्किट की जानकारी दी और शिकायतकर्ता ने अपने खाते से शेयर मार्किट में 85,65,000/-रूपए निवेश किए। शिकायतकर्ता ने 27 नवम्बर को जब 50 लाख रुपए निकालने चाहे तो पैसे नहीं निकले। जिसके लिए कुल राशि के 25% 2.5 करोड़ रुपए की मांग की। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने आरोपित रजत कुमार उर्फ आकाश (24) व सागर (23) को इन्द्री करनाल से काबू किया है। दोनो आरोपित गांव झूमसी तहसील इन्द्री जिला करनाल के रहने वाले है। आरोपित सागर बैंक खाता धारक है तथा रजत उपलब्ध कराने वाला है। सागर के खाते में ठगी के 24 लाख रुपए आए थे। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सागर ने अपना खाता 15000/-रुपए में रजत को बेचा था। आरोपित रजत ने खाता आगे 60000/-रुपए में बेचा था। दोनों आरोपित को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments