फरीदाबाद : अखिल भारतीय योगी समाज ने आज सेक्टर -28 स्थित रघुनाथ मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें योगी समाज के प्रदेश व जिले स्तर के सैकड़ों पदाधिकारीगण मौजूद थे। इस बैठक की शुरूआत गोरखनाथ के आगे दीप प्रज्ज्वलित की गई। इसके बाद इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
अखिल भारतीय योगी समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 3 सितंबर को फतेहाबाद में हरियाणा के मुखयमंत्री मनोहर लाल खटटर की रैली होने वाली हैं जिसमें देश भर से हजारों के तदाद में योगी समाज के लोग शामिल होंगें। उनका कहना हैं कि रैली में शामिल हो कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से मुलाकात करेंगें और योगी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग करेंगें। इस दौरान अखिल भारतीय समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर योगी, उपाध्यक्ष तेजपाल, कोषध्यक्ष नत्थीराम कराना, पूर्व चेयरमैन ,चंडीगढ़ रामबीर सिंह, कवि देवेंद्र मास्टर, अमा सिंह, रतन सिंह, पतराम सरपंच, राजकुमार, रामबीर नंबरदार, वीरेंद्र सिंह एडवोकेट, सुभाष क्रांतिकारी, राजेंद्र वकील, सुरेश कोली,रमण लाल, ॐ कुमार के अलावा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।