Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: डबुआ मंडी के पास खाली पड़ी जमीन पर बनेगा ऑक्सीवन- नीरज शर्मा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद एनआईटी 86 के विधायक नीरज शर्मा ने  मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सघन बस्ती वाले डबुआ इलाके को हरा भरा करने के संबंध में आग्रह किया था । इस संबंध में एक पत्र वनमंत्री कंवरपाल गुज्जर को भी भेजा गया था। दरअसल डबुआ मंडी के समीप पुनर्वास विभाग की जमीन खाली पड़ी थी जिसे कूढ़े करकट से भरा जा रहा था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर वन सचिव ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। डीएफओ राजकुमार ने विधायक नीरज शर्मा के साथ मौके का मुआयना भी किया है।

विधायक ने जमीनी स्तर की बदतर हालात से वनमंत्री को रूबरू कराते हुए बताया था कि डबुआ सब्जी मंडी के साथ पुनर्वास की कई एकड़ जमीन अब कूड़ा घर बन चुका है, जहाँ फैली बदबू से वहाँ के रहने वाले और आसपास के लोगों को भिन्न तरह की बीमारियां हो रही है और कैंसर के मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 
नीरज शर्मा ने बताया था कि डबुआ में फैली गंदगी की वजह से वायु  प्रदूषण का लेवल भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उनके द्वारा विधानसभा में प्रश्न संख्या 744 भी लगाया गया था। जिसपर 16 मार्च को हुई चर्चा के दौरान सरकार द्वारा पेड़ लगाने का आश्वासन भी  दिया गया था।

आज इसी को लेकर चंडीगढ़ में राजस्व आयुक्त  पीके दास एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशक डीके बहरा , नगर निगम आयुक्त एवं उपायुक्त फरीदाबाद  यशपाल यादव, राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं वन विभाग के पीसीसी एफ  तंवर  के साथ नए सचिवालय सेक्टर 17 चंडीगढ़ में संयुक्त मीटिंग हुई, जिसमें ऑक्सीवन स्थापित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर  पीके दास  राजस्व आयुक्त हरियाणा द्वारा यह कहा गया है कि कुछ तकनीकी कमियां है इनको जल्द दूर करके जल्द ही ऑक्सीवन स्थापित किया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने आज अवैध रूप से चल रही ड्राइंग यूनिट का किया औचक निरीक्षण -नोटिस जारी।

Ajit Sinha

सीएए मुद्दे पर देश के कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट: एडीजीपी नवदीप विर्क  

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नगर निगम प्रशासन ने आज 15 इकाइयों को सील किए हैं

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//gleeglis.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x