संवाददाता : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों के अमेरिका के साथ संबंध मजबूत रहेंगे क्योंकि वह व्हाइट हाउस में उनके ‘‘अच्छे मित्र’’ होंगे। ट्रंप की संचार टीम में कार्यरत 32 वर्षीय राज शाह ने कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में और राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार के रूप में भारतीय मूल के अमेरिकियों को रिपब्लिकन पार्टी की ओर आकषिर्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए क्योंकि उनमें से अधिकतर डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक थे।
शाह ने पीटीआई से कहा, ‘‘:और: इसने काम किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ये राष्ट्रपति का भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय तक बहुत अच्छी पहुंच है, चुनाव प्रचार में और उसके बाद भी।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया जो एक कैबिनेट पद होता है। ट्रंप के कार्यकाल में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के लिए यह पहला कदम था।’’ शाह ने कहा, ‘‘ट्रंप की जो पहली अंतरराष्ट्रीय बातचीत हुई उसमें :भारत के: प्रधानमंत्री के साथ बातचीत शामिल है। इसलिए मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका.भारत संबंध और भारतीय मूल के अमेरिकियों द्वारा अमेरिका के प्रति किये गए योगदान के महत्व को समझते हैं।’’ शाह के अभिभावक 1980 के दशक में अमेरिका पहुंचे थे। शाह व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में डायरेक्टर आफ अपोजिशन रिसर्च थे।
शाह ने अनुसंधानकर्ताओं की उस टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बारे में सूचना जुटाने का काम किया था। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वह क्लिंटन विरोधी अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे और कहा जाता है कि इसका इनाम उन्हें इतनी कम आयु में व्हाइट हाउस में प्रवेश के तौर पर मिला। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के अमेरिकियों के लिए ट्रंप का एजेंडा अच्छा रहेगा। जारी: