विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : नगर के ब्रह्मचारी रोड पर आज पार्षद अमित मिश्रा ने आम लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होने अपने इस कार्यालय का उद्घाटन सरकार द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान से प्रेरणा लेकर अपनी तीन वर्षीय बेटी मानवी मिश्रा से रिबन कटवा कर करवाया। पार्षद अमित मिश्रा ने बताया कि उनके इस कार्यालय में वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बुढापा पेंशन, विधवा पेंशन, बेसहारा पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित जैसे सभी समस्याओं के समाधान के लिये हर तरह की मदद की जायेगी एवं इसके साथ साथ भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होने बताया कि उनका यह कार्यालय किसी एक वार्ड के लोगों के लिये ना होकर संपूर्ण नगरवासियों की मदद के लिये सदैव खुला रहेगा। इस अवसर पर जिला संचालक सुभाष डागर, अभाविप के अध्यक्ष प्रमोद शास्त्री, पार्षद डां तरूण, मनीष सैनी, कृष्णा जांगडा, रमेश बोहरा, कृष्ण भिंडी, छोटू सैनी, देवेंद्र सैनी, जे बी सैनी, नरेन्द्र खन्ना, विष्णु बाल्मीकि, सुनील तायल, कुलदीप शर्मा, महेंदर सिंह, जिला पार्षद कुलदीप सुरजनवास, प्रदीप मालडा, नगरपालिका के एम ई अंकित वशिष्ट, जेई कृष्ण कुमार सहित सैंकडों की संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।