अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम जिला में आमजन के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों के दृष्टिगत सोमवार को डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव व उप सिविल सर्जन डॉ जय प्रकाश ने डीसी को जिला में मलेरिया व डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों व मिजेल रूबेला के लिए चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति से अवगत कराया। डीसी अजय कुमार ने बैठक में उपस्थित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्थानों की सफाई बरकरार रखे। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में डीसी ने 8 दिसंबर रविवार को आयोजित किए जा रहे पोलियो उन्मूलन दिवस के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भारत में जनवरी, 2011 के बाद पोलियो का कोई मामला नहीं पाया गया है। लेकिन हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान में अभी ये बीमारी पूरी तरह से गई नहीं है। भारत में इन देशों के यात्री आते रहते हैं। खासतौर से मेडिकल टूरिज्म के लिए बहुत से विदेशी नागरिक भारत में आ रहे हैं। इसलिए सावधानी के तौर पर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को बंद नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर एक टीम के रूप में इस अभियान को सफल बनाएं। जिला में स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, नगर निगम,श्रम विभाग,जिला रेडक्रास सोसायटी आदि मिलकर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करें। बैठक में सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के लिए 161 मोबाइल टीमें व 41 ट्रांजिट टीमें गठित की गई हैं। तीन से पांच मार्च तक इस अभियान में 5502 वैक्सीनेटर सेवाएं देंगे और 294 सुपरवाइजर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, चौपाल, सामुदायिक भवनों में पोलियो बूथ बनाकर शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा दी जाएगी। इस कार्य में अभिभावक आगे आकर अपने बच्चों को यह दवा अवश्य पिलवाएं। एक दिन बूथों पर दवा पिलाने के बाद घर-घर जाकर टीमें बच्चों को दवा देंगी। इसके अलावा दूर-दराज की बस्तियों व ईंट-भट्ठों पर भी पोलियोरोधी दवा छोटे बच्चों को दी जाएगी।जिला टीकाकरण अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ जयप्रकाश ने पोलियो के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया, खसरा, निमोनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खसरा, काली खांसी आदि से बचाव के लिए शिशु को समय पर टीके लगवाए जाने चाहिए। माता-पिता अपने शिशु का हैल्थ कार्ड बनवाकर इस टीकाकरण अभियान का लाभ उठा सकते हैं।इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से डा. मनु खन्ना, जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत, जीएमडीए से कैलाश चंद्र, डिप्टी सीएमओ प्रिया शर्मा, डॉ रश्मि बत्रा, गांव ऊंचा माजरा राजकीय विद्यालय की प्राचार्य विनीता तालुस, इत्यादि उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments