अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : फरीदाबाद के गांव मादलपुर में लड्डू बांटने को लेकर हुई गाली-गलौच में जम कर लाठी-डंडे चले, खुनी संघर्ष की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई , इस खुनी संघर्ष में दोनों पक्ष के लगभग 3 लोगों को चोट लगने का समाचार है, हालांकि एक पक्ष दुसरे पक्ष पर उनकी बेटी को छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा रहे हैं, हालांकि यह झगड़ा तीन दिन पुराना है, लेकिन पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, पुलिस इस मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है|
इन तस्वीरों को ध्यान से देखिये इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि फरीदाबाद में किस तरह गुंडाराज कायम है,ये दृश्य फरीदाबाद के मादलपुर गांव का है दरअसल यह झगड़ा एक शादी के बाद गांव में लड्डू बांटने को लेकर शुरू हुआ और छेड़छाड़ की घटना के बाद मामला बढ़ गया तथा इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, कहासुनी के बाद एक पक्ष लाठी-डंडे लेकर आए और ताबड़तोड़ हमला कर दिया, गांव की आसिफा शादी के लड्डू बांटने के लिए संजीदा के घर गई थी, वहां लड्डू ना लेने पर कहासुनी हुई और संजीदा के परिवार के एक युवक ने आसिफा के साथ छेड़छाड़ कर दी, बाद में यह झगड़ा लाठी-भाटा जंग में बदल गई, पीड़िता आसिफा की मानें तो उसके साथ छेड़छाड़ हुई और संजीदा के परिवार ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की, वहीँ दुसरे पक्ष के तोहिद की मानें तो लड्डू बांटने को लेकर हुआ और दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की, जिसमें उनके परिवार की एक महिला का गर्भ गिर गया| तोहिद, दुसरे पक्ष का सदस्य -लड्डू बांटने आई लडक़ी ने बदतमीज़ी की ओर गाली दी।
उधर , पुलिस की मानें तो 11 जुलाई को यह झगड़ा लड्डू बाँटने को लेकर शुआ हुआ था, जो बाद में बड़े झगड़े में बदल गया, झगड़े में दोनों पक्षों के तीन लोगों को चोट लगने का समाचार है तथा संजीदा पक्ष की एक महिला का गर्भ भी गिरने का आरोप है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है, जगमाल सिंह, सिकरोना चौकी इंचार्ज-हमने दोनो पक्षो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।