अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी आगामी एक अगस्त से अलग -अलग थानों में जा कर शिकायकर्ताओं की शिकायतों को सुनेगें और संभव हुआ तो मौके पर ही लोगों की शिकायतों का निपटारा भी करेंगें। पुलिस के अभी तक के इतिहास में पहली बार हैं कि कोई पुलिस कमिश्नर थाने में जाकर लोगों की दिक़्क़तों को नजदीक से सुनेगें।
पुलिस कमिश्नर के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया हैं कि पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी एक अगस्त को सिटी बल्लभगढ़, 2 अगस्त को सेक्टर -37 ( सराय ) व 3 अगस्त को सूरजकुंड थानों में सांय 4 से 5 बजे तक लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनेगें और लोगों की समस्याओं को कोशिश करेंगें मौके पर ही निपटा दिया जाए। बताया गया हैं कि इस दौरान कोई इंसान अपनी बात बेझिझक उनके सामनें रख सकतें हैं। साथ में यह बताया गया हैं कि इसके बाद और थानों की तारीख निश्चित किए जाएगें।