अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आज सांय सूरजकुंड थाने में खुला दरबार लगाया। इस खुले दरबार में सिर्फ महिलाएं शिकायतें लेकर आई। जिसका उन्होनें तुरंत निपटारा कर दिया जिस में एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया जबकि दूसरा मामला पारिवारिक झगड़े से जुड़ा हुआ था।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने हाल ही में शहर के तक़रीबन सभी थानों में जा जा कर लोगों की शिकायतों को सुनने और मौके पर शिकायतों को निपटानें का कार्य आरम्भ किया था इसी कड़ी में उन्होनें सूरजकुंड थानें में आज सांय के वक़्त खुला दरबार लगाया जिसमें कुल दो अलग -अलग महिलाओं ने उनके समक्ष अपनी -अपनी शिकायतें रखी, इसमें दिल्ली निवासी सीता ने एक शिकायत प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दी जिसनें जमीन का पूरा पैसा लेने के बाद भी उसने ली गई जमीन की रजिस्ट्री नहीं की, यह जमीन ग्रीन फील्ड कॉलोनी में हैं , इस मामलें उन्होनें तुरंत मौके पर उस प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया। जबकि दूसरी महिला ने अपने जेठ व जेठानी के खिलाफ शिकायत दी, जिसमें उसने जेठ -जेठानी पर मारने -पीटने क आरोप लगाया हैं के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु बोल दिया हैं।