अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी की जेएमडी ग्राउंड में चल रही तीन दिवसीय “ग्रीन फील्ड परिवार दिवाली मेला- 2023” का रविवार रात को शानदार समापन हो गया। मेले की अंतिम दिन ग्रीन फील्ड के घरों में रहने वाली गृहणियों में मेला के स्टेज पर शानदार डांस करके इस मेले में आए हजारों दर्शकों का जो मनोरंजन किया, जिसे हजारों दर्शकों ने अपने अपने दिनों समां करके ले गए, अगर ये कहे तो, गलत नहीं होगा की महिला की प्रस्तुतियों के दृश्यों को अपने- अपने मोबाइल फोनों के साथ – साथ अपने-अपने दिनों में वर्ष- 2024 तक के लिए कैद में करके दर्शक ले गए।
कहने को तो ये “ग्रीन फील्ड दिवाली मेला-2023” तीन दिवसीय दिवाली मेला था,पर इसके लिए ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना के नेत्तृव उनकी पूरी टीम बीते एक महीने से इसकी पूरी तरह से तैयारी में लगे हुए थे,प्रत्येक पदाधिकारियों को एक -एक जिम्मेदारियां दी गई थी , को पूरी तरह से सभी पदाधिकारियों ने बखूबी निभाया। इनमें से प्रमुख नाम राकेश अग्रवाल, राजेश तलवार, दिनेश रस्तोगी, रमेश अरोड़ा, सुभाष त्यागी, समेक्षसा, रेखा रस्तोगी, वी. के टंडन, सौरभ गर्ग, रोहित कालरा, सागर चौहान, संजय गुप्ता, माधव पांडेय , सुरेश बघेल, वीणा अरोड़ा, आनंद, राजेश बहादुर,बलविंदर, राजेश सलूजाके अलावा अन्य शामिल थे।
इस विशेष अवसर पर “अथर्व न्यूज़” के मुख्य संपादक अजीत सिन्हा बुकें भेंट कर मंच सम्मानित किया गया, ग्रीन फील्ड सीनियर सिटिज़न रामलीला कमेटी की टीम, एमएच-1 न्यूज़ चैनल के सीईओ दीपक अरोड़ा, सिक्योरिटी ऑपरेशनल कमेटी की टीम को स्मृति चिन्ह भेँट कर सम्मानित किया गया हैं। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हजारों लोगों को ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने एक साथ शपथ दिलाई, के अवसर पर मंच ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेँट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के अंत में प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने अपने सभी साथियों का दिन धन्यवाद किया और इसी तरह से एक जुट कर आने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments