अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिले में सिटी केबल से पिछले 22 सालों से जुड़े 106 केबल आपरेटरों की ओर से मिली शिकायत पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए उपायुक्त समीरपाल सरों ने उक्त दोनों पक्षों के बीच उचित सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया की अध्यक्षता में अधिकारियों की पांच सदस्यीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस समिति मंे एडीसी जितेन्द्र दहिया को चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदाधिकारी, उप पुलिस आयुक्त (जिला मुख्यालय), नगर निगम के संयुक्तायुक्त व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी बतौर सदस्य लिए गए हैं। श्री सरो की तरफ से कमेटी को सम्बन्धित रिपोर्ट उन्हें 10 दिनों के भीतर ही तैयार करके प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। श्री सरों ने बताया कि इस सम्बन्ध में सिटी केबल से जुड़े हुए जिला के सभी केबल आपरेटरों की तरफ से एक शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायतकर्ता केबल आपरेटरों ने अपने आवेदन में कहा है कि वर्ष 2013 से उन्हें सिटी केबल नेटवर्क द्वारा सुचारू रूप से केबल टीवी सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है।
फरीदाबाद के उपभोक्ताओं के लिए सैट टाॅप बाक्स अनिवार्य किए जाने के उपरान्त कम्पनी ने जब चाहा किसी भी चैनल को बंद कर दिया और मनमाने तरीके से शुल्क बढ़ा दिया जिसकी वजह से आपरेटरों के साथ उपभोक्ताओं का तालमेल बिड़ने लगा। जिले में अन्य केबल कम्पनियां अपना कार्य सुव्यवस्थित तरीके से कर रही है जिसके फलस्वरूप उनके सम्बन्धित केबल आपरेटर्स व उपभोक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल व सामंजस्य है। श्री सरो ने उक्त शिकायतकर्ताओं की समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।