विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवप्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा चयनित जिला महेंद्रगढ़ के 5 बाल वैज्ञानिकों हरिकिशन, मंदीप, रोहित, जयवीर एवं राहुल वशिष्ठ को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ ने नारनौल स्थित राजकीय कार्यक्रम में सम्मानित किया। यह सम्मान मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर, सहकारिता मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा दिया गया। नवप्रवर्तन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. नवल किशोर ने बताया कि बाल वैज्ञानिको की पहचान करने के इस कार्य की पूरी रूपरेखा एवं संयोजन विश्वविद्यालय के नवप्रवर्तक ऋषिपाल एवं सुनील अग्रवाल ने किया है।
इन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में जाकर ‘आइडिया प्रतियोगिता‘ के माध्यम से इन बाल वैज्ञानिकों का चयन किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने बाल वैज्ञानिकों को द्वारा दिए गए विचारों के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे नवप्रवर्तक हरियाणा में ही नहीं अपितु देश के विभिन्न राज्यों में भी शोध यात्राओं के माध्यम से तथा आइडिया कम्पीटिशन द्वारा बाल वैज्ञानिकों का चयन करके उन्हें प्रोत्साहन दे रहा है।