अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : अन्तर्राष्टीय आध्यात्मिक हीलर गुरु कृष्णा ने आज सेंट्रल पार्क में आयोजित अपने हीलिंग सेशन में सर्व प्रथम राष्टगान हुआ के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मौजूद थे जबकि विशेष अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर मौजूद थे। इसके पश्चात मिसेज इंडिया शिरीन सिंह ने जानकारी देते हुए कहां कि कृष्णा गुरु के बारे में रैकी हीलर शबनम ने भी उपस्थित लोगों में अपने अनुभव के बारे में बताया।
यह तस्बीर आपको बताने के लिए काफी हैं गुरु कृष्णा के प्रति लोगों का कितना जाएदा विश्वास हैं, आज गुरु कृष्णा के दरबार में दिल्ली -एनसीआर से तक़रीबन साढ़े सौ से अधिक लोग पहुंचें जिनमें जायदात्तर महिलाएं व थैलेमिसिया से ग्रस्त बच्चें शामिल हैं यह लोग विभिन्न परेशानियों से ग्रस्त हैं जिन्हें ईश्वर से प्राप्त दिव्य शक्ति से उपस्थित लोगों को तनाव मुक्त करने की कोशिश की और कई लोगों को तुरंत फायदा भी हुआ।
गुरु कृष्णा का कहना हैं कि आप लोग अपनी आंतरिक शक्तियों को स्वंय पहचानें, मैं आपकों को सिर्फ जोड़नें आया हूँ। आपकी आंतरिक शक्तियों का परिचय आपसे कराने आया हूँ मैं नहीं चाहता कि आप किसी से जुड़े, आप स्वंय से जुड़ गए तो उस दिव्य शक्ति से स्वत् : जुड़ जाएगें। हम अपनी शक्तियों को भूल किसी और की शक्तियों से प्रभावित होतें हैं स्वंय को जाने से। विश्व प्रार्थना दिवस ग्लोवल हीलिंग डे जो गुरु कृष्णा के अनुयानी क्वालालम्पुर मलेशिया में आयोजित करने जा रहे हैं।