अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एक मजदूर ने अपने ही एक ठेकेदार की गहरी चोट मार कर उसकी हत्या कर दी और वह घटना स्थल से फरार हो गया। यह घटना 2 दिन पूर्व धीरज नगर में घटित हुआ था। इस मामलें में सेक्टर -31 थाना पुलिस ने आरोपी मजदूर की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी पर पुलिस को खबर लिखे जानें तक सफलता नहीं मिल पाई हैं।
शंकरी ने सेक्टर-31 थाने की पुलिस को बताया कि वह उत्तरप्रदेश के जिला हरदोई, गांव परसोला का रहने वाला हैं और उसका बड़ा बेटा राजू फरीदाबाद में अपने बच्चों के साथ रहता था और वह राज मिस्त्री व ठेकेदारी का काम करता था। उनका कहना हैं कि बीते 23 जुलाई को उन्हें खबर मिली की राजू की मौत हो गई हैं। जब वह वहां पर पहुंचें और पूरे मामलें की छानबीन की तो उन्हें मालूम हुआ की एक दिन पहले राजू व मजदूर विक्रम के बीच काफी झगड़ा हुआ था संभवता हैं कि उसी ने राजू की नवनिर्मित निर्माण में हत्या करके फरार हो गया। उनका कहना हैं कि उसकी मौत की खबर उस वक़्त पता चला जब सीमेंट से भरी हुई एक गाडी वहां पहुंची और गाडी पर से मजदूर लोग सीमेंट उतार कर अंदर रखनें गए तो देखा कि राजू लहूलुहान अवस्था में जमीन गिरा पड़ा हैं और उसे जल्दी से अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने राज मृत घोषित कर दिया। इस प्रकरण में सेक्टर -31 थाना पुलिस ने आरोपी शख्स विक्रम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं।