अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में हरियाली तीज पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का आज समापन किया गया। प्रदर्शनी का समापन फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमन बाला के द्वारा किया गया । इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एस एन दुग्गल व प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश शाह ने महापौर का फुल बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत महापौर सुमन बाला ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्राओं के हाथो पर लगी मेहंदी देख कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया। हरियाली तीज पर संस्थान की छात्राओं ने महापौर को झूला झुलाया और सावन के गीत गाए गए ।उन्होंने प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाई गई कला की सराहना की और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मुझे अति हर्ष हो रहा है कि महिलाएं आज के युग में किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त संस्था महिलाओं को शिक्षा से लेकर ब्यूटी पार्लर, टिचर टैंनिग,फैशन डिजाईनिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट,ड्रेस डिजाईनिंग,कंप्यूटर के अलावा कई प्रोफेशन कोर्स सिखा कर महिलाओं को स्वाव लम्बी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। इस आधुनिक युग में लोग मशीन से बनी चीजों की तरफ जा रहे है लेकिन आज भी हाथ से बनी चीज़ो का अपना अलग ही महत्व है। मै संस्थान की शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद देती हूँ जोकि इतनी मेहनत और लगन से छात्राओं ने आज के दौर में अपने पैरो पर खड़ा कर रही है। प्रदर्शनी के समापन पर संस्थान के चैयरमेन एस एन दुग्गल व प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश शाह ने महापौर सुमन बाला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments