Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

सभी विधानसभा क्षेत्रों में 194 बूथ अति स्वेदन शील हैं और 190 बूथ संवेदनशील है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीसी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने बताया कि जिला में सभी विधानसभा क्षेत्रों में 194 बूथ अति स्वेदन शील हैं और 190 बूथ संवेदनशील है। इन सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं । जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में 46 बूथ अति संवेदनशील है ।इनमें गांव अटाली के बूथ नंबर 32,33,34 व 35,गांव जवान के 126,127, 128 व 129 ,मोहना के 119, 120 ,121, 122, 118 ,123 व124, नरहावली गांव के 41 ,42 चंदावली के 19, 20 ,21, 22 व 23 ,मुजैङी गांव के 24,25 ,नवादा के 26,27 दयालपुर के 46 ,47 ,48 ,49 ,50 तथा 51, मछगर के 52, 53, 54 व 55, सुनपैड के 59 व 60 ,फतेहपुर बिल्लौच के 132,133 व138 तथा 134, 135,136 और 137, जकोपुर के 1 व 2 नम्बर बूथ शामिल है। इसी प्रकार संवेदनशील बूथों में विधानसभा क्षेत्र के गांव नीयाला के 103,104,हीरापूर के 106,107 व 108 ,खंडावली के 11 12 व 13 सोतई के 56 ,57, 58 ,झाझरू के 63,64 ,सीकरी के 66,67 तथा 68, नागला जोगियान के 69 व 70, गांव डीग के 90, 91व 92, पहलादपुर माजरा डिंग के धरा नंबर 94 पहलादपुर के 97 ,98, लाडोली के 99 व 100, बीजपुर के 75व76 नम्बर बूथ शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों में आलमपुर के 8 व 9, गाजीपुर के 44, धोज के22, 23 ,24 , 25, 26, 27 ,28 व 29 ,टीकरी खेड़ा के 30 व 31, फतेहपुर तागा के 32, 33, 34, 35 व 36 तथा 37 ,मदालपुर के 39 व 40, गांव झाड़शेतली के 222, 223 व 224 नम्बर बूथ शामिल है । इसी प्रकार संवेदनशील बूथों में राजीव कॉलोनी झाङसेतली 225, 226 ,227, 228 ,229 ,230, 231 व 232 गांव प्रतापगढ़ के 192, 193, नंगला गुजरान के70, डबुआ के 46 नंबर बूथ शामिल है। श्री अतुल द्विवेदी ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए बताया कि बड़खल के बूथ नंबर 94 से 98 ,100 व 101 ,मेवला महाराजपुर के 153 ,155, अनंगपुर के 197, फतेहपुर चंदाली के 208 से 215 तथा 228, 229 व 230 नंबर बूथ शामिल है। इसी प्रकार बङखल विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथों में फरीदाबाद एनआईटी के दो, 17, 18, 19, 23 ,48, 49, 52, 53 ,54 ,55 ,56, 57, 58,59 व 70 अनंगपुर के 196 ,199 बूथ शामिल है । उन्होंने आगे बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में अति संवेदनशील बूथों में सुभाष कॉलोनी के 198 ,199, 200 व 201, मलेरणा रोड के 165 ,166 ,167, 168, ऊंचा गांव के 173 ,174 ,175 ,176 व 177 नंबर बूथ शामिल है। उन्होंने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए बताया कि चावला कॉलोनी के 74, 75, 84 ,85, 95 ,96 बल्लभगढ़ सिटी के 101,103,104, सेक्टर 2 बल्लबगढ़ के 123 ,124 व 125 ,रनहेड़ा खेड़ा के 160 ,161 ,आदर्श नगर के162,163,163, 188 ,189 ,ऊंचा गांव के 169, 170 ,अनाज मंडी 193? नजदीक ब्राह्मण धर्मशाला के बूथ नंबर 196 तथा सेक्टर 3 बल्लभगढ़ के 13 व 14 नंबर बूथ शामिल है।



जिला निर्वाचन अधिकारी ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव बुधेना के 30, 31, 32 ,33, ओल्ड फरीदाबाद के 67, 68, 71, 72 ,73, 87 ,108, 109, 110, 111 ,112 ,112 व 113, सैक्टर 8 के 171, 172, 173, 174 ,175 व 176 नम्बर बूथ शामिल है। उन्होंने संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए बताया कि अजरौंदा के 132, 133 ,134,135, 136 व137 , संत नगर के 1 से 7, दौलताबाद के116 से 124, भारत कॉलोनी के 34 से 51 , ओल्ड फरीदाबाद के 63 से 65तथा 85 से 89, दौलताबाद के 114, 115 ,बाटा रेलवे स्टेशन 17 से 24 नंबर बूथ शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव जसाना के 203 व 204,मंडावली के 251, 252, बडरौला के 253, 254, कोराली के 256 ,257, 258 , तिगांव के 227 से 241, गांव नाचोली के 175, 176, तेजपूर के 198, बदहासपुर के 166, 167, 168, गांव पलवली के 169 ,170 ,खेड़ी कला के 186 ,187 फरीदपुर के 192, 193 ,194, गां सैतपूरर के 57 से 62 व 67, गांव तिलपत के 150 से 154,161से 163, सूरदारस कॉलोनी तिलपत के 155 से 160, एत्मादपुर के 76 से 80 ,सुभाष नगर के 22,35 व 36 नंबर बूथ शामिल है ।उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए बताया कि मंझावली गांव के 245 में 246 ,अमीरपुर के 195, महमदपुर के 207, बदरपुर के 259 व 260 ,भैसंरावली के 242,243, 244 ,माबई के 101, 102 ,103 ,दादासाय के 164, 165, गांव बासकोला के 171 ,172 173 ,राजपुर काला के 174, भूपानी के 177 ,178, 179, 180 ,गांव भाटोला के 188, 189, 190 ,191, गांव अलीपुर कारगार के ,197 बदरपुर शहद के 199, 200 कवारा के 201, 202, अगवानपुर के 113, 114 , अगवानपुर डेयरी के 8,9 ,अगवानपुर डेयरी सैक्टर-37के 10 से 15, एत्मादपुर के 87, 88, 92, 93, 97 ,98 व 99 नंबर बूथ शामिल है।

Related posts

फरीदाबाद : डीटीपी इंफोर्स्मेंट तिगांव क्षेत्र में अवैध रूप से इंडस्ट्रियल शेड बनाने वाली दो महिलाओं के खिलाफ तिगांव थाने कराया केस दर्ज।

Ajit Sinha

दिल्ली-मथुरा रोड से गुरुकुल रोड, फरीदाबाद पर दिल्ली आगरा रेलवे लाइन की 2 लेन आरओबी के निर्माण को दी मंजूरी

Ajit Sinha

भ्रष्टाचार के मामले में लाइसेंस क्लर्क को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!