Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत फैलाने ,हिंसा फैलाने का काम कर रही है-मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी को लाइव सुने।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा नेता और हम सबको प्रेरणा देने वाले, जिन्‍होंने भारत जोड़ो यात्रा हजारों किलोमीटर पैदल चलकर उन्‍होंने ये दिखाया कि कांग्रेस पार्टी के लोग भारत जोड़ो में कितने जोश के साथ आ सकते हैं और देश को जोड़ने में कितने लोग हमारे साथ मिल सकते हैं, इसका सबूत उन्‍होंने अपनी 4,000 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा में दिया। ऐसे हमारे युवा नेता राहुल गांधी जी और हमारे जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल जी, भक्‍त चरण दास जी, तारिक अनवर, नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह, जो पीसीसी के अध्‍यक्ष हैं और शकील अहमद खान जो सीएलपी के लीडर हैं, उन सभी को और इस मंच पर बैठे हुए सभी सीनियर लीडर्स, कांग्रेस पार्टी के मुखिया, पार्टी के सभी नेतागण,यहां पर जमा हुए हमारे युवा नेता और सभी नेतागण और हमारे माध्‍यम के मेरे दोस्‍तों।मैं आपका ज्‍यादा वक्‍त नहीं लेना चाहता हूं, सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि ये जो कांग्रेस ऑफिस है, ये बड़ा महत्‍व देश के इतिहास में रखता है और इस ऑफिस से ही जो कोई नेता निकला, वो देश की आजादी के लिए लड़ा और हमें खुशी है, गर्व है कि बाबू राजेन्‍द्र प्रसाद जी इस देश के प्रथम राष्‍ट्रपति बने, वो इसी जगह से बने और यहां की लड़ाई से बने। तो आज ऐसी पवित्र जगह पर हम आए हैं और समय की कमी होने के कारण ज्‍यादा बात भी नहीं कर सकते, क्‍योंकि हमें ऑल पार्टी की मीटिंग में हमको जाना है।तो मैं दोस्‍तों आपको एक ही बात कहना चाहता हूं सारी विपक्ष पार्टी के लोग हम एक होंगे और मिलकर आने वाले 2024 के चुनाव में लड़ेंगे और इसलिए राहुल गांधी जी ने पहला कदम उठाया और उन्‍होंने हमको कहा और हमने और राहुल गांधी जी ने मिलकर ये सोचा कि हर एक पार्टी के नेता को बुला-बुलाकर बात करेंगे और आगे सब मिलकर कदम उठाएंगे, तो उसी नीयत से यहां पर आज हम पटना में मीटिंग कर रहे हैं और आप लोगों से मिलने और आपका आर्शीवाद भी लेने का ये वक्‍त हमको मिला है, इसीलिए मैं इतना ही कहूंगा कि हमारी पार्टी के जो उसूल हैं और हमारी पार्टी की जो आईडियोलॉजी है इसको बिहार कभी नहीं छोड़ सकता और बिहार अगर हम जीत गए तो सारे हिन्‍दुस्‍तान में हम जीत जाएंगे। तो इसीलिए मैं आपसे अपील करता हूं कि आप सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को जिताइए, मिलजुल कर काम करिए, चाहे कुछ छोटे-मोटे आपके मतभेद भी हों, देश के लिए, संविधान बचाने के लिए, डेमोक्रसी बचाने के लिए उन मतभेद को निकाल दो। ये आपका काम है और आपके हकों को बचाने के लिए आपको लड़ना होगा, सबको एक करना होगा। इसीलिए जो राहुल गांधी जी ने कोशिश की और कोशिश कर रहे हैं, उसको हमें आगे लेकर जाना है। इतना कहते हुए मैं मेरे 4 शब्‍दों को समाप्‍त करता हूं।
—————————————————–
राहुल गांधी ने पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा – मल्लिकार्जुन खरगे जी, केसी वेणुगोपाल जी, भक्त चरणदास जी, अखिलेश प्रसाद जी, शकील अहमद जी, तारिक अनवर जी, कांग्रेस पार्टी के हमारे प्यारे कार्यकर्ता भाइयों और बहनों, आपका यहाँ बहुत-बहुत स्वागत, नमस्कार। आपका मूड कैसा है? (कार्यकर्ताओं ने कहा अच्छा है) मूड अच्छा है।आप जानते हैं कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो वाली विचारधारा और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा, ये विचारधारा की लड़ाई है और इसलिए आज हम बिहार आए हैं, क्योंकि बिहार में कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है, वो बिहार में है। आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की, हर स्टेट में, अजीब सी बात थी, हर स्टेट में मैं पूछता था कहाँ से आए हो, कहते थे बिहार से आया हूं। जहाँ भी जाओ, कर्नाटका, केरल, तमिलनाडु, आंध्रा, तेलंगाना, महाराष्ट्र सब जगह बिहार के लोग हमारे साथ चले थे। तो आपने यात्रा में हमारी मदद की, क्योंकि आप विचारधारा को मानते हैं और विचारधारा को आप गहरी तरह से समझते हैं। बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है, नफरत फैलाने का काम कर रही है,हिंसा फैलाने का काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम कर रही है और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है, क्योंकि आप जानते हैं, आप बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है और हम नफरत के ख़िलाफ़ लड़ते हैं, इसलिए हम मोहब्बत की बात करते हैं।यहाँ पर देश के सब अपोजीशन की पार्टियां आई हैं। एक साथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं। आपने देखा होगा कर्नाटका में बीजेपी के नेताओं ने बहुत लंबे भाषण किए, हर कोने में घूम लिए और नतीजा आपको दिख गया कर्नाटका में क्या हुआ, देखा आपने? तो बीजेपी कह रही थी कि उनकी बहुत भारी जीत होगी और नतीजा आपने देख लिया। जैसे ही कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो गई, वैसे ही कर्नाटका में बीजेपी गायब हो गई और मैं आपको इस स्टेज से कह रहा हूं कि तेलंगाना में, मध्यप्रदेश में, छत्तीसगढ़ में, राजस्थान में आपको बीजेपी नहीं दिखाई देगी, कांग्रेस पार्टी जीत के दिखाएगी। क्यों, क्योंकि हम गरीबों के साथ खड़े हैं। पूरा देश समझ गया है कि नरेन्द्र मोदी जी, बीजेपी का मतलब सिर्फ दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाना, देश का पूरा का पूरा धन उनके हवाले करना। कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ खड़ा होना, गरीबों के साथ मिलना, गले लगाना और गरीबों के लिए काम करना।आप यहाँ आए, प्यार से आए, इसके लिए आपको मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को याद दिलाना चाहता हूं कि चाहे वो बिहार हो, चाहे वो कोई भी दूसरा प्रदेश हो, आप हमारे बब्बर शेर हैं, आप हमारी विचारधारा के लिए लड़ते हैं और आपकी रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का काम है। हम सबका, नेताओं का काम है कि कांग्रेस पार्टी के जो कार्यकर्ता हैं, जो फाउंडेशन है, उसकी नींव है, उसकी रक्षा करना और ये काम हम आपके लिए पूरा करके दिखाएंगे।

Related posts

दिल्ली: AIIMS की आग बेकाबू, NDRF की 2 टीमें रवाना, हेल्पलाइन नंबर जारी

Ajit Sinha

कांग्रेस आम जनता के सुझावों के आधार पर बनाएगी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र

Ajit Sinha

फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधे, रणबीर ने आलिया को गोद में उठाया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x