अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (रजि) की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सीए कमल लखानी को प्रधान, अधिवक्ता शशिकांत को उपप्रधान , सीए प्रवीन बंसल को महासचिव तथा शिव प्रकाश भारद्वाज को कोषाध्यक्ष चुना गया | इसके अतिरिक्त सीए विपिन शर्मा, अधिवक्ता, हर्ष कुमार मक्कड़, अधिवक्ता, राकेश मंगला, सीए मनोज जैन, सीए रोहताश शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। पूर्व प्रधान वी. पी. शर्मा ने माला पहनाकर सभी विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया। नव निर्वाचित प्रधान कमल लखानी ने इस अवसर पर कहा कि हम सब मिलकर बार के हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने चुनाव अधिकारी सीए राजेश खंडेलवाल, पूर्व प्रधान सीए संजय चांडक, पूर्व प्रधान सीए सुधीर चौधरी, पूर्व प्रधान सीए दिनेश अग्रवाल, पूर्व प्रधान अधिवक्ता , संजय मंगला, पूर्व प्रधान अधिवक्ता, सुनील मंगला, पूर्व प्रधान सीए वाई. के. जुनेजा, पूर्व प्रधान अधिवक्ता, बी. आर. भल्ला, अधिवक्ता, आर. पी. नागर, अधिवक्ता, राजेंद्र गोयल, अधिवक्ता राजेश गुप्ता के अलावा आदि बार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया |