क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र रावल का कहना हैं कि बल्लभगढ़ के परचून की दुकानों में एक साथ 6 -7 दुकानों एंव सूरजकुंड रोड के समीप एक ढाबा में इन लोगों ने ही चोरी करके शहर भर में दहशत फैला दी थी। जिसे एक सूचना के आधार पर झुग्गी ,शाहाबाद डेयरी, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया हैं। उनका कहना हैं कि पकडे गए चोरों के नाम वसीम , निवासी झुग्गी नंबर -284 ई, ब्लॉक शाहबाद, दिल्ली, ऋषि निवासी झुग्गी नंबर – 143 बी, ब्लॉक शाहबाद डेयरी , दिल्ली व राजू उर्फ़ मामू निवासी झुग्गी शाहबाद , दिल्ली हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग नशे करने के आदि हैं। इसके लिए यह लोग दिल्ली से चोरी की कार में सवार होकर फरीदाबाद में आते थे और यहाँ की दुकानों को अपना निशाना बनातें थे। उनका कहना हैं कि इन चोरों से एक स्टीम कार, 30 हजार नगद, भारी मात्रा में सिगरेट की डिब्बियां, चोकलेट पैकेट, एक एलईडी टीवी, दो मोबाइल फोन के साथ आदि सामान बरामद किए गए हैं। उनका कहना हैं कि इन चोरों के दो और साथियों को गिरफ्तार किया जाना बाकि हैं, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक साथ कई परचुनों की दुकानों में चोरी करने वालें तीन चोरों को किया गिरफ्तार।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 पुलिस ने दिल्ली से फरीदाबाद की परचुनों की दुकानों में चोरी करने वालें गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए चोरों के कब्जें से एक एलईडी टीवी, सिगरेट की डिब्बियां, चोकलेट पैकेट, 30 हजार रूपए नगद, एक स्टीम कार, दो मोबाइल फोन व एक पिस्टल के अलावा आदि चोरी के सामानों को बरामद किए हैं। पुलिस ने पकडे गए चोरों से चोरी की छह वारदातों को सुलझा लेने का दावा किया हैं।