Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

नए पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने 10 थानों के एसएचओ सहित 11 इंस्पेक्टरों व दो सब इंस्पेक्टरों को बदले हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नए पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने आज 11 इंस्पेक्टरोंऔर दो सब इंस्पेक्टरों को तुरंत प्रभाव से तबादले किए हैं जिसमें जिले के 10 थानों के एसएचओ को भी बदले गए हैं। इन एसएचओ में कई नए चेहरे होंगें जिन्हें पुलिस लाइन से हटा कर थानों के एसएचओ के पद पर नियुक्त किए गए हैं। आप स्वंय तबादले की लिस्ट को पढ़ सकतें हैं।



तबादले लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर विजय कुमार को पुलिस लाइन से हटा कर ईओडब्लू सेंट्रल, इंस्पेक्टर अशोक को ईओडब्लू सेंट्रल से बदल कर ईओडब्लू बल्लभगढ़, इंस्पेक्टर सुरेंद्र को डीआई फरीदाबाद से बदल कर एसएचओ खेड़ीपुल, एसएचओ अमित कुमार को थाना सेक्टर -17 से बदल कर सेक्टर -31 थाने का एसएचओ, सेक्टर -31 थाने के एसएचओ दीपचंद को एसएचओ थाना पल्ला, इंस्पेक्टर विनोद खत्री को पुलिस लाइन से हटा कर सेक्टर -17 थाने के एसएचओ ,इंस्पेक्टर विनोद कुमार को एस्कॉर्ट गार्ड से हटा कर एसएचओ थाना सेक्टर -58, इंस्पेक्टर दीपक को एसएचओ सेक्टर -58 से बदल कर पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर गीता को पुलिस लाइन से बदल कर एडिशनल एसएचओ डब्लूपीएस सेंट्रल, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को बदल कर जिला बल्लभगढ़, सब इंस्पेक्टर रेनू को वीमेन थाना सेंट्रल से बदल कर थाना पल्ला लगाया गया हैं।

Related posts

फरीदाबाद: लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Ajit Sinha

फरीदाबाद :जिले में वर्ष-2015 में प्राप्त हुई र्सी.एम. विण्डो की लम्बित शिकायतों को 30 जून 2017 तक निपटाएं।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग विधायक पंडित नीरज शर्मा व विधायक निर्मल रानी को वर्ष 2021 के सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!