अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
लालच ऐसी बाला है कि जो अच्छे अच्छों की बुद्धि भ्रष्ट कर देती है। ऐसे ही एक मामले में ठगी का शिकार हुआ एक कारोबारी, जिसने 2 लाख कमाने के चक्कर में 10 लाख रुपए गवा दिए। थाना बिसरख पुलिस ने वादी की शिकायत पर ठगी गैंग के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ियां और 4 लाख 83 हज़ार 500 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस के गिरफ्त में खड़े गिरोह के मास्टरमाइंड लोकेश मिश्रा उर्फ अनिल शर्मा, पवन कुमार मिश्रा और संजीव को थाना बिसरख पुलिस ने 6% प्लॉट एरिया रोजा याकूबपुर के पास से गिरफ्तार किया है।
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पीड़ित के दोस्त विवेक मिश्रा ने उसे अपने साथी पवन कुमार मिश्रा से मिलाया था, जो गाजियाबाद में लॉजिस्टिक का काम करता है। पवन कुमार मिश्रा ने दोनों से कहा कि यदि वे 500- 500 के 10 लाख रुपए देंगे, तो उन्हे तुरंत ही सौ और 200 के रूप में उन्हें 12 लाख रुपए वापस मिल जाएंगे. इस प्रकार उन्हें तुरंत 2 लाख रुपए का फायदा होगा। कारोबारी और उसका साथी पैसों के लालच में आकर राजी हो गए और रुपए के एक्सचेंज के लिए चेरी काउंटी बिसरख स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां पवन कुमार मिश्रा अपने साथी लोकेश को रुपए दिखने लगा. इसी दौरान तीनों ने वादी और उसके दोस्त को चकमा देते हुए 10 लाख रुपए लेकर पहले से खड़ी कारों में फरार हो गए। डीसीपी ने बताया कि वादी की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और लोकल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के जरिए तीनों आरोपितों को रोजा याकूबपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि भोले भाले लोगों से संपर्क कर बड़े नोट के बदले छोटे नोट के रूप में ज्यादा रकम देने का लालच देते थे। पवन कुमार मिश्रा का काम पार्टी को पहले फैसला का राजी करना था और पैसे को चेक कर पहले से तय टाइम पर लाना था. जहां पर हम लोग पार्टी को चकमा देकर पैसा लेकर भाग जाते थे और रकम आपस में बांट लेते थे. इस दौरान हम अपने नाम भी बदल लेते थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित ऐसी ही घटना गाजियाबाद और झांसी में कर चुके हैं जिनमें उन्हें जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments