Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी नोएडा

सीबीएसई के 12वीं बोर्ड में स्मित कौर 99% अंक, और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में रचित जैन 99.8 प्रतिशत अंको के साथ बाजी मारी


अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: सीबीएसई के 12वीं और 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं नोएडा के कुल 219 स्कूलों के 18476 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी इसमें से 10815 और 7661 लड़कियां हैं इनमें से 16134 स्टूडेंट पास हुए हैं. नोएडा जोन का परिणाम 80.36 प्रतिशत.वहीं 10वीं में कुल 24,224 छात्रों ने परीक्षा दी.इसमें 14,138 बालक और 10,086 बालिका शामिल हुए.अधिकांश स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है और रिजल्ट के आते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई.

नोएडा की समरविल स्कूल की 12वीं की छात्रा स्मित कौर ने हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलीटिकल साइंस में शत प्रतिशत अंक हासिल बाजी मारी. उन्होंने साइकोलॉजी में 98% और इंग्लिश में 99% अंक प्राप्त किए हैं.  अपनी इस कामयाबी का श्रेय वे अपने टीचरों और परिवार वालों को देती हैं जिनकी मदद से उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई.

 नोएडा के कैंब्रिज स्कूल के छात्र अर्जुन सामी ने 500 अंकों में से 496 अंक प्राप्त कर कर 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और दूसरे स्थान पर हैं. अर्जुन सामी को अंग्रेजी में 99 फिजिक्स में 99 केमिस्ट्री में 98 और मैथ्स और इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस में शत प्रतिशत मिले हैं। जबकि विश्व भारती स्कूल की टॉपर शिरीन बिंदु को 99% अंक मिले हैं. शिरीन को 4 सब्जेक्ट में शत प्रतिशत और एक सब्जेक्ट में 95% अंक मिले हैं। शिरीन आईएएस की तैयारियों में लगी हैं उनका कहना है कि ज्ञान जरूरी है पढ़ाई से ज्यादा और बिना प्रेसर के पढ़ाई करना चाहिए। दसवीं कक्षा के टॉपर रचित जैन अमेठी स्कूल के छात्र हैं रचित ने 500 अंकों में से 499 अंक हासिल कर 99.8 प्रतिशत के साथ टॉप किया है उनका कहना है 2 घंटे की फोकस स्टडी जरूरी है और वह बिना किसी दबाव पर पढ़ाई करते हैं और खेलते भी हैं जिससे माइंड रिलैक्स रहता है  ।

Related posts

दिवाली से पहले लूट के इरादे से घूम रहे दो इनामी मुठभेड़ के बाद घायल, मनी ट्रांसफर की दुकान में घुसकर लूटपाट की थी।

Ajit Sinha

मुंबई में मॉडलिंग करने वाली लड़की ने ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी की14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की।

Ajit Sinha

मामूली कहासुनी लेकर हुए विवाद में चाचा -भतीजे को चाकुओं से गोदा, भतीजे की मौत,चाचा की हालत गंभीर, केस दर्ज।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x