संवाददाता : इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि अब हमारा बुरा वक्त बीत गया है। इनैलो नेता पहले भी कई मर्तबा जेल जा चुके हैं और जेल से लौटने के बाद सरकार बनाई है। अब भी अगली सरकार इनैलो की ही बनेगी और आने वाला समय इनैलो का ही होगा। चौटाला ने गत दोपहर चौपटा की संत हरीश धर्मशाला में इनैलो कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि जो लोग इनैलो छोड़कर गए हैं वे रो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आने पर अबकी बार रामराज नहीं चलाएंगे बल्कि गद्दारों व बेईमानों को उसी जगह भेज देंगे जहां अब वे स्वयं बैठे हैं। चौटाला ने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं और इसका कारण आप कार्यकर्ता हो। चौटाला ने कहा कि पहले उन्हें अखबार पढ़ने का भी वक्त नहीं मिलता था और अब पूरे 8 घंटे सोता हूं। उन्होंने बताया कि अब वे सभी अखबार पढ़ते हैं, समाचार सुनते हैं, सीरियल भी देखते हैं क्योंकि आगे आने वाले समय में फिर से उनके पास इन चीजों के लिए वक्त नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर वे सभी के बच्चों को नौकरी देंगे, चाहे उनके मां-बाप ने इनैलो को वोट दिए हों या न दिए हों।
सरकार आने पर करेंगे हिसाब चुकता:चौटाला
सिरसा: चौटाला फार्म से सिरसा जाते समय चौटाला गांव पन्नीवाला मोटा के पूर्व सरपंच श्रवण डूडी के पुत्र के विवाह समारोह में पहुंचे। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार इनैलो की होगी और जिन लोगों ने ज्यादतियां की हैं सरकार आने पर उन सबका हिसाब चुकता कर दिया जाएगा। उन्होंने आहान किया कि 23 फरवरी को एस.वाई.एल. नहर की खुदाई करने हेतु कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।