संवाददाता, मुंबई : रिजर्व बैंक की आज होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के शुरआती दौर में 56 अंक बढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरआती दौर में 56.48 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 28,391.64 अंक पर पहुंच गया। टिकाउ उपभोक्ता सामान, धातु, रीएल्टी, आटोमोबाइल और बेंकों के शेयर मूल्यों में तेजी का रख रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज :एनएसई: का निफ्टी सूचकांक 10.60 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 8,778.90 अंक हो गया।
शेयर ब्रोकरों का कहना है कि निवेशकों और कोषों की खरीदारी जोरों पर है। उन्हें उम्मीद है कि रिजर्व बैंक की आज होने वाली मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की जा सकती है। टाटा स्टील के शेयरों में आज शुरआती कारोबार में आज 1.83 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और ये 481.90 रपये पर पहुंच गये। टाटा स्टील ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में 231.40 करोड़ रपये का मुनाफा हासिल किया है।
बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में सिप्ला, गेल, विप्रो और टाटा मोटर्स में 1.65 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। आईटीसी में सरकार द्वारा अपनी दो प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से आज इसका शेयर 1.17 प्रतिशत नीचे आ गया।
एशियाई बाजारों में तेजी का रख रहा। कारोबार के शुरआती दौर में आज जापान का निक्केई सूचकांक 0.28 प्रतिशत उंचा रहा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.07 प्रतिशत नीचे रहा। शंघाई का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.46 प्रतिशत घट गया।
अमेरिका का यूएस डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कल 0.19 प्रतिशत घटकर बंद हुआ।