महेन्द्रगढ़ : यादव सभा की मासिक बैठक का आयोजन मिनी पुस्तकालय मे की गई। बैठक से पूर्व अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि सहित श्रधांजलि दी गई। उनकी जयंती पर यादव सभा ने उनके बलिदान को देश की स्वतंत्रता के लिए प्रेरणा दायक बताते हुए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ महान योगदान बताया। इस अवसर पर यादव सभा के प्रधान डॉ. प्रेमराज सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद यादव सभा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान डॉ. प्रेमराज ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमे मुद्दों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया । बैठक में सौर ऊर्जा, सीवरेज व्यवस्था , यादव धर्मशाला में पानी लीकेज ,जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने , महाशय नन्द राम बैध का सम्मान करना , स्टेट टॉपर छात्र – छात्राओ को सम्मानित करने पर विचार विमर्श किया गया। सभा मे पानी का बोर करने के लिए उपायुक्त से लेने पर भी विचार किया गया। नवनिर्मित पुस्तकालय का संचालन व उसकी साज सज्जा जन्माष्टमी पर्व से पूर्व संम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी सभा के पदाधिकारियों को सौंपी गई। इस अवसर पर सभा के उपाध्याय महावीर प्रसाद डीपीई , बाबू जगदीश प्रसाद , वेदपाल बीईओ , जगदेव बीईओ , डॉ. अनिल , डॉ. सतीस , बहादुर थानेदार , धर्मपाल , नम्बरदार , मलखान सिंह कप्तान , चंदगीराम , संजय राव , बिजेंद्र सिंह पूर्व नगरपालिका प्रधान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
महेंद्रगढ़ :पूर्व अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि सहित श्रधांजलि दी गई।
विनीत पंसारी की रिपोर्ट