विनीत पंसारी की रिपोर्टमहेन्द्रगढ़ : राजपूत समाज ने अपनीकड़ी मेहनत व बलबूते पर देश में एक अपनी अलग पहचान बनाई है। देश की आजादी से लेकर वर्तमान समय तक राजपूत समाज का हिन्दुस्तान की तरक्की में विशेष योगदान रहा है।उक्त विचार हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने राजपूत समाज द्वारा आयोजित विशाल राजपूत सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर प्रदेश सरकार मे सीपीएस श्याम सिंह राणा, महेन्द्रगढ़-भिवानी के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, दिव्यांग आयोग के चेयरमैन दिनेश सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि छत्तीस बिरादरी के साथ-साथ मेरी 40 वर्षों की राजनीति में राजपूत समाज का मुझे भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिला है। प्रदेश सरकार महाराणा प्रताप व उसके चेतक घोड़े की बहादुरी की जीवनी पर आधारित पाठय़क्रम में शामिल करेगी ताकि आगामी पीढ़ी को प्रेरणा मिले तथा वे राष्ट्र के सशक्त निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि मैं चाहे सत्ता में रहा हो या विपक्ष में रहा हूं मैने राजपूत समाज के लोगों के हितों पर कभी आंच नहीं आने दी।सीपीएस श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा प्रदेश सरकार में वरिष्ठ नेता हैं तथा जब-जब सरकारके सामने कोई समस्या होती है तो उसके समाधान में उनका विशेष योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक नहीं था तब मुझे पता चला था कि पिछली सरकार में यहां से विधायक ने राजपूत समाज की जमीनों पर जबरन कब्जा किया था जिसके बचाव में विपक्षी नेता होते हुए भी राजपूज समाज के हितो की रक्षा की थी।इस अवसर पर महेन्द्रगढ़-भिवानी के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि देश व समाज के उत्थान में राजपूत समाज का सदा से ही विशेष योगदान रहा है। महेन्द्रगढ़ शिक्षा का हब है इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित करे ताकि वे समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में भागीदारी निभा सकें। राजपूत समाज की ओर से एडवोकेट पवन शेखावत ने मांग-पत्र सौंपा तथा मंच संचालन पवन तंवर ने किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने कहा कि मैं तथा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह मिल कर सवा करोड़ की राशि महाराणा प्रताप भवन के निर्माण के लिए अनुदान देंगे वहीं भवन बनाने के लिए उपायुक्त को सही जगह उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सीपीएस श्याम सिंह राणा ने 11 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की। इस मौके पर राजपूत समाज के अनेक लोगों ने लाखों रूपये की राशि देने की घोषणा व भवन में कमरे बनवाने की घोषणा की।इस अवसर पर जिला उपायुक्त राजनारायण कौशिक सहित अन्य अधिकारियों के अलावा पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह के पुत्र विक्रम सिंह, महिला नेत्री मीना परमार, राजपूत सभा के प्रधान ठाकुर पृथ्वीसिंह, पूर्व प्रधान मास्टर राय सिंह, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कंवर डालू सिंह, मदन सिंह शेखावत एडवोकेट, ललित एडवोकेट, दिनेश तंवर, मुन्नाभाई शेखावत, राकेश शेखावत, कर्मबीर एडवाकेट, कप्तान लक्ष्मण ङ्क्षसह, नोरंग सिंह तंवर, रूद्रपाल तंवर, विक्की खुडाना, संदीप ठाकुर, मलखान सिंह पाली, रामकिशन नंबरदार अगिहार, आसमान ठाकुर, ठाकुर अलबाद सिंह, सुधीर दिवान, सतबीर यादव नौताना, डा. कृष्ण आनावास, सतनाली पंचायत समिति चेयरपर्सन मोनिका नागर, नपा पार्षद सुरेन्द्र बंटी, विनोद यादव, राजेन्द्र शेखावत, लीलू शेखावत, संतोष पीटीआई, गगन सैनी, रमेश तंवर नांगल चौधरी, लीलू ङ्क्षसह खुडाना, नंबरदार फतेह सिंह सहित अनेकों अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने 1988 में भारत द्वारा श्रीलंका में लिट्टे उग्रवाद के खात्में के लिए भेजी गई सेना में बुचौली निवासी शहीद जयदयाल के पुत्र धमेन्द्र यादव को राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में बतौर सेवादार के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य एलएन शर्मा भी उपस्थित थे।
