अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
यूपी के हाईटेक जिले गौतम बुद्ध नगर में पहले ई-मालखाना का उद्घाटन किया गया है। नोएडा के सेक्टर 63 कोतवाली के नए भवन में बनाए गए, इस ई-मालखाना में एविडेंस मैनेजमेंट को डिजिटल बनाने के साथ-साथ पुलिस थानों में जमा की गई प्रॉपर्टी को सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से रखने के लिए उपयोग किया जाएगा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ई-मालखाना जांच अधिकारियों को संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा, जिस से जांच प्रक्रिया आसान हो सकेगी. यह पारदर्शिता को भी बढ़ाने के साथ-साथ जनसेवा को और अधिक सशक्त करेगा। जितने भी मालखाने के माल है, उन सभी पर एक क्यूआर कोड लगाया जाता है और थाने का जो ऑफिसियल डैब है। उसे स्कैन करके आप क्यूआर कोड से सारी इंफॉर्मेशन रिट्रीवर कर सकते है। इसके अलावा किसी माल को सर्च कर सकते है, वो किस रैंक में रखा है, उसमें क्या डीटेल्स है?
डीसीपी सेंट्रल नोएडा थाने के ऑफिसियल टैब सर्च कर डेमो दिया की माल कैसे सर्च किया जाता है. उन्होने कहा की इसका उद्देश्य है ताकि माल निस्तारण त्वरित हो और उसके अलावा माल रखने का केस प्रॉपर्टी का क्विक डिस्पोजल सुनिश्चित हो पाए। इसके पहले क्योंकि कोडिंग नहीं होती थी तो माल को ढूंढने में समय लगता था। उससे हैंडओवर करना होता था उसमें खाफी समय लगता था और जब केस भी ट्रायल पर आता था तो उस में भी टाइम लगता था तो उन सब समस्याओं का समाधान करने के लिए ई मालखाने ने शुरू किया है। जल्द ही हम जनपद के अन्य थानों में भी तरह के माल खाने को शुरू करेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments