अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
इंदौर :शहर के कृष्णा मिश्रा जो पदमश्री अवार्ड में भी नामित हो चुके है एंव कैलाश मान सरोवर पर सबसे अधिक ऊंचाई पर योग करवाने के विश्व रेकॉर्ड बना चुके है गत वर्ष। हर अंतरास्ट्रीय योग दिवस को अनूठे तरीके से मनाने वाले कृष्णा मिश्रा ने पहला योग दिवस चलती ट्रेन में दूसरा महाकाल परिसर में भिक्षुकों के साथ, चौथा कैलाश मान सरोवर में।
इस बार अमेरिका के शहर losangles से मैक्सिको के क्रूज जिसमे 6 हजार से अधिक लोग होंगे 21 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना कर एक और वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाएगे। फरीदाबाद का अहम योगदान कृष्णा गुरुजी की इस हीलिंग यात्रा में है आगामी 22 मई को सपत्नीक अमरीका आमंत्रण पर रवाना होगे अमेरिका के प्रमुख शहर सिएटल, न्यूयॉर्क,newgercy, वाशिगटन Dc.लोसंगल्स लॉस एंजेल में स्वयं शक्ति से स्वयं का इलाज विद्या डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग द्वारा लोगो का उपचार के साथ लोगो को सिखलाएगे