Athrav – Online News Portal
हरियाणा

26 मई को नायब तहसीलदार के पदो के लिए भर्ती की परीक्षा 34 केंद्रों पर होगी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:जिला में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आगामी 26 मई को हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली नायब तहसीलदार के पदो के लिए भर्ती परीक्षा को निर्धारित कार्यक्रमानुसार पारदर्शी रूप से सपन्न करवाए जाने की दिशा में उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों एवं परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला पलवल में 34 परीक्षा केन्द्रों पर हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा नायब तहसीलदार के पदो के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी रूप से स पन्न करवाने के लिए उपायुक्त ने लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व संबंधित विभागों के अधिकारियों और शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



लघु सचिवालय में अधिकरियों की बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों की सघन जांच के उपरांत ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। परीक्षार्थी की फोटोयुक्त पहचान-पत्र से पहचान करने और तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आयोग द्वारा परीक्षा प्रक्रिया के संदर्भ में दी गई सभी हिदायतों का स ती से पालन किया जाए। नायब तहसीलदार परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं चीनी मिल पलवल के प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार ने कहा कि आयोग की हिदायतानुसार निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नही दी जाएगी। परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व अर्थात प्रात: 09:50 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी। अत: सभी परीक्षार्थियों द्वारा समय पर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का कोई मोबाइल, पैन स्कैनर या इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस, कमरबंद, गले की चैन, बै्रसलेट, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी, धागा आदि आभूषण पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जाने के अतिरिक्त परीक्षा प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर, मामराज रावत, ट्रेजरी कार्यालय के सहायक सुनील कुमार सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 100 फीसदी काम हुआ पूरा,पीएम मोदी हरियाणा को दी बधाई।

Ajit Sinha

वीवीआइपी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा पुलिस के द्वारा अत्याधुनिक टैब का रोहतक में  किया विमोचन 

Ajit Sinha

पलवल: लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह ने पोलियो व नियमित टीकाकरण की बैठक का आयोजन।

Ajit Sinha
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!