अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिलास्तरीय औद्योगिक क्लीयरैंस एवं ग्रीवेंसिज समिति की बैठक उपायुक्त समीरपाल सरो की अध्यक्षता में आज यहां उनके कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में नगराधीश सतबीर मान, नगर निगम के बल्लबगढ़ जोन के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन, जिला राजस्व अधिकारी पी डी शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी तथा एचएसआईआईडीसी के सम्पदा प्रबन्धक विकास चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अनिल चौधरी ने जिला के सभी औद्योगिक सैक्टरों व अन्य क्षेत्रों की समस्यओं के सम्बन्ध में औद्योगिक संगठनों की ओर से एजैण्डा प्रस्तुत किया। जबकि विकास चौधरी ने आईएमटी क्षेत्र में हरियाणा ग्लोबल निवेश कर्ता समिट के एमओयूज के फलस्वरूप स्थापित की जाने वाली औद्योगिक इकाईयों की प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया।
उपायुक्त श्री सरो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उद्योग हमारे भावी विकास की मुख्य धुरी हैं। अतः जिले में सम्बन्धित एजेन्सियों हुडा, उद्योग विभाग, नगर निगम, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड व अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को पूरी लग्न व निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए ताकि औद्योगिक विकास के लिए जिले में किसी प्रकार की अड़चन न उत्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक सैक्टरों व अन्य क्षेत्रों में मजबूत सड़कें, सीवरेज, बिजली, पेयजलापूर्ति व अन्य सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी बेहतर ढंग से देने की जरूरत है तभी उद्योगपति आसानी से अपने उद्योग एवं व्यवसाय को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सकेंगे। उन्होंने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री सरों ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्ग दर्शन में प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत 7 व 8 मार्च-2016 को गुरूग्राम में विभिन्न प्रकार की अग्रणी कम्पनियों से सम्बन्धित निवेशकर्ताओं व उद्यमियों के बीच सरकार की ओर से हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन शानदार ढंग से सफलतापूर्वक किया गया। इसके फलस्वरूप फरीदाबाद के औद्योगिक माॅडल टाउन (आईएमटी) में भारी निवेश करने की कड़ी में कुल 31 एमओयू साइन किए गए। उन्होंने कहा कि इनको स्थापित करने की आवश्यक प्रक्रिया सम्पन्न होने के फलस्वरूप इनमें से 20 औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जा चुकी हैं। जबकि शेष 11 के सम्बन्ध में आवश्य प्रक्रिया पाईप लाईन में हैं। उपायुक्त ने इस नव विकसित क्षेत्र को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जिला के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा उद्योगपतियों से अपील की कि वे बेहतर तालमेल व तन्मयता के साथ अधिकारियों के सहयोग से पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भी अमल में लाकर इस क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग करें। बैठक में जिला के अन्य कई सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं समिति के उद्यमी सदस्यगण उपस्थित थे।