अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नवचेतना ट्रस्ट के द्वारा आज जिला प्रशासन की राहगीरी कार्यक्रम के जरिए “हरित हरियाणा” का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने किया। इस दौरान नवचेतना ट्रस्ट ने राहगीरों को एक लाख पौधें वितरित किए गए और लोगों में हरित हरियाणा के प्रति काफी उत्साह भी देखा गया।
डीजे के गानों में मस्ती से झूमतें हुए युवाओं कि यह तस्बीर सेक्टर -12 के समीप हुड्डा कार्यालय का हैं जहां जिला प्रशासन व उद्योगपतियों ने हरित हरियाणा को सफल बनानें के लिए एकत्रित हुए हैं। नवचेतना ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक व हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने मस्ती डूबें युवाओं को संबोधित करतें हुए कहां कि हरित हरियाणा बनाना हैं जिसकी शुरुआत स्मार्ट सिटी व अपने जिले फरीदाबाद से की हैं।
उनका कहना हैं कि आज के दिन फरीदाबाद में राहगीरों को एक लाख फलदार पौधें अलग -अलग जगहों पर लगानें का लक्ष्य रखा गया हैं जिसे के लिए राहगीरों को सिर्फ एक शपथ पत्र भरना होगा वह भी इस लिए की जो पौधें ले जा रहें हैं उसका मतलब हैं आपकों अपने बच्चों की तरह पूरा ध्यान रखना हैं। उनका कहना हैं कि इस उद्योग नगरी को प्रदूषण मुक्त बनाना हैं इस दिशा में शहर को हरा भरा बनाना बहुत जरुरी हैं और यह अभियान सभी लोगों के सहयोग से पूरा हो पाएगा। इस हरित हरियाणा कार्यक्रम के जरिए राहगिरी में मानव रचना शैक्षिणक संस्थान के छात्र – छात्राओं ने पूरा जोश भरनें के उद्देश्य से डीजे पर बजाएं गए मस्ती भरे गीतों पर जम कर डांस किया जिसकी वजह से सैकड़ों राहगीरों के चेहरे पर उत्साह देखनें को मिला । इस दौरान नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल, स्टेट ऑफिसर महावीर प्रसाद, डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, मानव रचना शैक्षिणक संस्थान चेयरमैन प्रशांत भल्ला, अमित भल्ला, राष्टीय कवि दिनेश रघुबंशी, उद्योग पति गुंजन लखानी, नवदीप चावला, एच.के. बत्रा, भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता, गोपाल शर्मा व तरुण गुप्ता, अमन गोयल के अलावा आदि लोग उपस्थित थे।