अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:अपराध शाखा ऊंचा गांव बल्लभगढ़, फरीदाबाद की टीम ने आज बुधवार को सामुदायिक भवन सीही गेट, बल्लभगढ़, फरीदाबाद के पास एक स्कूटी पर सवार सीए से नोटों से भरे लूट के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किए है, लुटे गए बैंग में 25 लाख 33 हजार रखे हुए थे, इनमें पुलिस टीम ने आज बुधवार को तीनों आरोपितों के कब्जे से लुटे हुए 25 लाख 33 हजार रुपए में से 21 लाख रुपए बरामद किया है। लूट की इस वारदात में शामिल दो मोटर साइकिलों को भी पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया हैं। इस मामले में एक एफआईआर थाना शहर बल्ल्भगढ़, फरीदाबाद में लूट से संबन्धित धाराओं में दर्ज है। यह खुलासा एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि रोहित कंसल निवासी एमवीएन एथेंस सोसाइटी नजदीक सीही गेट बल्लभगढ़ , फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीए का काम करता है, गत 24 नवंबर को वह सोहना रोड सेक्टर- 25 की लाल बत्ती के पास से अपनी स्कूटी पर घर आ रहा था, उसके पास एक बैग में 25,33,000 रुपए रखे हुए थे, समय करीब 6:00 बजे जब वह सामुदायिक भवन सीही गेट के पास पहुंचा तो वहां पर तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आए, जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था, स्कूटी के आगे मोटर साइकिल लगा दी, धक्का मारकर मारपीट की और नुकीला हथियार दिखाकर 25,33,000 लूट कर भाग गए। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़,फरीदाबाद में लूट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।दहिया का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों में नवीन पुत्र किशन चंद, अभिषेक उर्फ अभी पुत्र लख्मीचंद व अभिषेक पुत्र राजवीर निवासी नारियाला थाना छायंसा के नाम शामिल है। जिनको पुलिस ने 25 नवंबर को तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नवीन घटना का सूत्रधार है, जिसको पता था कि शिकायत कर्ता रोहित कंसल देव प्राग प्राइवेट लिमिटेड एक कंपनी में सीए का काम करता है और फॉर्म के पैसे लाता, ले जाता रहता है।

उसको यह जानकारी थी कि गत 24 नवंबर को शिकायतकर्ता मोटी रकम लेकर आएगा। जिस पर नवीन ने अपने गांव के ही चार दोस्तों के साथ योजना बनाई। जिस पर 24 नवंबर की शाम को सीही गेट बल्लभगढ़, फरीदाबाद के पास अंधेरे में वारदात का अंजाम दिया। आरोपित नवीन व शिकायतकर्ता एक दूसरे को जानते हैं। इसलिए वह दूसरी मोटरसाइकिल पर अपने एक अन्य साथी के साथ रेकी कर रहा था। अभिषेक उर्फ अभी पुत्र लख्मीचंद व अभिषेक पुत्र राजबीर व एक अन्य ने मोटर साइकिल पर पैसे लूटने की घटना को अंजाम दिया।आरोपितों से लूट के 21 लाख रुपए व वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। नवीन को 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है । वहीं अन्य द्वारा दोनों को जेल भेजा जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

