अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का मंगलवार शाम को ए ब्लॉक में नए बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए जाने पर पॉकेट के निवासियों ने फूल माला पहना कर उनका धन्यवाद किया। धन्यवाद कार्यक्रम ए ब्लॉक के मकान नंबर 2245 में आयोजित की गई। अब तक इस पॉकेट में पिछले 4 -5 सालों में 4 बिजली के ट्रांफॉर्मर लगवा चुके हैं। आज तक उन्होनें एक भी पैसा पॉकेट के लोगों के खर्च नहीं करवाए।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने ए ब्लॉक के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होनें लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर लोगों की सेवा की हैं और आगे भी निःस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा करते रहेंगें। पिछले चार- पांच सालों में इस पॉकेट में 4 ट्रांसफार्मर लगवाए हैं।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि इस पॉकेट में उन्होनें वह दिन भी देखे हैं। जब पॉकेट के निवासियों को बिजली काफी कम मात्रा में मिला करती थी और बिजली के बहुत ज्यादा फ्लैचुएट हुआ करती थी और लोगों के घरों के उपकरण ज्यादा जल जाया करती थी पर आज वह बहुत खुश हैं, कि उनके प्रयास से इस पॉकेट के निवासियों को बिजली पर्याप्त मिल पा रहा हैं। उनका कहना हैं कि कई बर्ष पहले इस पॉकेट में पानी की सप्लाई काफी कम होती हैं, जोकि यहां के निवासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या थी जिससे यहां के लोगों को काफी मुश्किलों के दौड़ से गुजरना पड़ता था। उस दौरान उन्होनें इस ब्लॉक में एक टीयूबेल लगवाया था जिससे लोगों की मुश्किलें खत्म हो गई थी। वहीँ,कुलदीप डागर ने अपने संबोधन कहा कि लोग चाहे कुछ भी कहे पर सच्चाई से बिल्कुल मुकरा नहीं जा सकता कि आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना की वजह से इस पॉकेट
में बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हैं। इन्हीं की वजह से पहले भी 3 बिजली के ट्रांसफार्मर लगे थे। आज इनकी कड़ी मेहनत को सलाम करते हुए धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर कुलदीप डागर, अमित, आशु राजवीर , श्रीमती खेड़ा, श्रीमती शानू राजदान, श्रीमती संगीता, श्रीमती मेधा , श्रीमती साक्षी, श्रीमती सरगम, दीपांकर , विमल झा ,प्रियदर्शनी रावत , संदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा , प्रदीप , वेद प्रकाश थपलियान, निखिल जैन , रमन जैन , राज शर्मा मुनेश अहलावत, अनुपम अहलावत, स्वामी ,नीलू जुल्फिकार व आदि निवासीगण उपस्थित थे।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि इस पॉकेट में उन्होनें वह दिन भी देखे हैं। जब पॉकेट के निवासियों को बिजली काफी कम मात्रा में मिला करती थी और बिजली के बहुत ज्यादा फ्लैचुएट हुआ करती थी और लोगों के घरों के उपकरण ज्यादा जल जाया करती थी पर आज वह बहुत खुश हैं, कि उनके प्रयास से इस पॉकेट के निवासियों को बिजली पर्याप्त मिल पा रहा हैं। उनका कहना हैं कि कई बर्ष पहले इस पॉकेट में पानी की सप्लाई काफी कम होती हैं, जोकि यहां के निवासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या थी जिससे यहां के लोगों को काफी मुश्किलों के दौड़ से गुजरना पड़ता था। उस दौरान उन्होनें इस ब्लॉक में एक टीयूबेल लगवाया था जिससे लोगों की मुश्किलें खत्म हो गई थी। वहीँ,कुलदीप डागर ने अपने संबोधन कहा कि लोग चाहे कुछ भी कहे पर सच्चाई से बिल्कुल मुकरा नहीं जा सकता कि आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना की वजह से इस पॉकेट
में बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हैं। इन्हीं की वजह से पहले भी 3 बिजली के ट्रांसफार्मर लगे थे। आज इनकी कड़ी मेहनत को सलाम करते हुए धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर कुलदीप डागर, अमित, आशु राजवीर , श्रीमती खेड़ा, श्रीमती शानू राजदान, श्रीमती संगीता, श्रीमती मेधा , श्रीमती साक्षी, श्रीमती सरगम, दीपांकर , विमल झा ,प्रियदर्शनी रावत , संदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा , प्रदीप , वेद प्रकाश थपलियान, निखिल जैन , रमन जैन , राज शर्मा मुनेश अहलावत, अनुपम अहलावत, स्वामी ,नीलू जुल्फिकार व आदि निवासीगण उपस्थित थे।