अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी में डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मुख्य रोड के साइड में अवैध रूप से बड़े-बड़े शो -रूम बनते ही जा रहे हैं, जिसे रोकने वाला कोई नहीं हैं। हैरानी की बात ये हैं कि बन रहे व बन चुके सभी के सभी दुकानें पार्किंग के स्थान पर हैं।ये सब सिर्फ इसलिए बनाए जा रहे ताकि वह लोग लाखों रूपए प्रतिमाह किराए पर देकर उनसे कमा सकें। फ़िलहाल ताजा मामला ग्रीन फील्ड के प्लाट न. 120, मुख्य सड़क के साइड में,ऊपर तो 4 मंजिल पर फ्लैट्स बने हैं,पार्किंग वाले स्थान पर बड़े अवैध शो-रूम और इसके नीचे बड़ी सी बेसमेंट बनाई गई हैं। अभी तो बनाए जा रहे अवैध शो-रूम में शटर लगाने का कार्य चल रहा हैं। कई नई बिल्डिंगों में एक्स्ट्रा कवरेज की शिकायतें भी आई हैं,जो भोले भाले आम ग्राहकों को लूटने का बहुत बड़ा माध्यम हैं।
इससे तो यहां के हजारों निवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, और पड़ रहा है। इस मामले में डीटीपी एनफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड के प्लाट नंबर -120 पर बने नए शो-रूम व एक्स्ट्रा कवरेज वाले सभी के सभी नई बिल्डिंगों को कल मंगलवार को गंभीरता से चेक करवाया जाएगा, इसमें अगर गलत पाया गया तो,वह सख्त कार्रवाई तुरंत करेंगे, और इसमें बिल्डरों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।
खबर के मुताबिक प्लॉट नंबर- 3358 व 3102 में एक्स्ट्रा कवरेज की शिकायतें हैं, जिसमें अवैध रूप से इन बिल्डिंगों के पिछले हिस्सों में लैट्रिन-बाथरूम बनाई गई हैं । जो आम ग्राहकों को लूटने का एक बहुत बड़ा माध्यम हैं जिसे खरीदने वाले ग्राहकों को ही भुगतना पड़ता हैं। इसके बाद कई और बिल्डिंगे हैं जिसमें एक्स्ट्रा कवरेज हैं, जिनके नंबर-डीटीपी एनफोर्समेंट राजेंद्र टी शर्मा को दे दी गई हैं,
इन सभी को कल मंगलवार को अवश्य चेक किया जाएगा, और गलत पाए जाने सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही ,प्लॉट नंबर 120,ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पार्किंग के स्थान पर अवैध रूप से बनाई गई शो -रूम को भी चेक किया जाएगा। सवाल के जवाब में डीटीपी एनफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा का कहना है, अगले 2 -3 दिनों में ग्रीन फील्ड के प्लॉट नंबर -920 में बना चूहा फ्लैट को भी सील कर दिया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments