
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने अपने कार्यालय में आज बड़खल क्राइम ब्रांच की टीम को “हीरो ऑफ़ दी वीक” चुना गया हैं और बड़खल क्राइम ब्रांच के प्रभारी विमल कुमार को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। बड़खल क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया और उसके कब्जे से छीने गए 22 मोबाइल फोन को बरामद कर, चारझपटमारों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि बीते 19 अगस्त 17 को क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने मोबाइल फोन छीने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया बल्कि उसमें चार झपटमारों को गिरफ्तार किया हैं और उन झपटमारों से छीने गए 22 मोबाइल फोन और दिल्ली से चोरी की गई एक स्कूटी को बरामद की हैं। उनका कहना हैं कि इन झपटमारों का शहर में आतंक था जिसके पकडे जाने के बाद पुलिस के साथ के साथ आम लोग भी राहत का सांस ले सकेंगें।वहीं बड़खल क्राइम ब्रांच के प्रभारी विमल कुमार का कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों के नाम आकाश निवासी मकान न. 762 नजदीक उत्तम नगर , गाजीपुर रोड ,डबुआ कालोनी फरीदाबाद, सुनील निवासी मकान न. 1367, उत्तम नगर, गाजी पुर , डबुआ कालोनी, विक्की व विनोद हैं। उनका कहना हैं कि इस गिरोह को पकवाने व मोबाइल फोन बरामद करने में सहायक उप-निरीक्षक जगदीश कुमार, हवलदार यशपाल, सिपाही मोहन श्याम व रविंद्र कुमार इन झपटमारों को पकड़ने में अपने अहम भुमिका निभाई हैं।
