अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय में अचानक हुई चेंजर में जोरदार धमाका होने के बाद, उसमें आग लग गईं और इस घटना क्रम में बिजली मैकेनिक सहित तीन लोग बाल बाल बच गए। इसके बाद कार्यालय में कई घंटों तक बिल्कुल अंधेरा रहा और निगम का सारा सिस्टम ठप्प हो गया और लोग अपने सीटों को छोड़ कर बहार निकल आए।
ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय में आज सीढ़ियों के पास लगी जनरेटर व बिजली की लाइनों के बदलनें हेतु एक चेंजर लगे हुए हैं। उसमें आज सुबह करीब 11 बजे बिजली मैकेनिक काम कर रहा था तो उस वक़्त अचानक जोरदार धमाका हो गया और उसमें जाएदा आग लग और उसके आस पास पूरा का पूरा स्थान धुआं ही धुआं हो गया के बाद तुरंत जनरेटर को बंद करवाया गया। इस घटना में बिजली मैकैनिक महेंद्र, जनरेटर ऑपरेटर राजेंद्र व एक अन्य लोग बाल -बाल बच गए। इस धमाके की आवाज को सुन कर तक़रीबन सभी लोग अपने कार्यालय से बहार निकल आए और देखने का प्रयास किया कि आखिर हुआ क्या हैं। नगर निगम के तक़रीबन में अंधेरा छा गया और बिजली से चलने वाले सारे-सारे उपकरण एक साथ बंद हो गए। देखा गया हैं कि निगम कार्यालय में सभी एसी, पंखें,कंप्यूटर बिल्कुल एक साथ बंद हो गए और गर्मियों में पसीने बहाते हुए अधिकारीयों व कर्मचारियों को देखा गया और तक़रीबन कैमरे में अंधेरा सा छाया हुआ हैं करीब एक घंटे तक यह सिलसिला रहा।इस दौरान नगर निगम में काम काज ठप्प रहा।