Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सेेज,  सहायक मेडिकल  बिना मूवमेंट पास के अंतर्राज्यीय आवागमन कर सकते हैं: डीसी  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिलाधीश यशपाल ने अंतर जिला व अंतर्राज्यीय मूवमेंट के संबंध में आदेश जारी किए हैं, जिनके तहत बताया है कि हरियाणा सरल पोर्टल पर गुरूग्राम, नोएडा व दिल्ली में स्थित अस्पताल के लिए मेडिकल इंमरजैंसी के उद्देश्य, मृत्य एवं अंतिम संस्कार तथा अस्थि विसर्जन तथा विवाह के लिए मूवमेंट पास जारी किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला के अंदर दोनों ओर से पंडित सहित 11 व्यक्तियों के लिए अनुमति दी जाएगी। अंतर जिला या अंतर्राज्यीय के लिए जहां शादी होनी निश्चित है, वहां से अनुमति पहले ली जाए। उस अनुमति को सरल हरियाणा पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही शादी की जगह पर 11 व्यक्ति की अनुमति दी जाएगी। फरीदाबाद से केवल इसके लिए 5 व्यक्ति मूवमेंट कर सकते हैं तथा 5 व्यक्ति दूसरी तरफ से तथा एक अन्य पंडित शामिल है। जिस व्यक्ति को विदेश जाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचना है, वह संबंधित देश की एम्बेसी से अनुमति को अपलोड करे। इसके अलावा अन्य आपात स्थिति व सैलरी वितरण संबंधी कार्य के लिए मूवमेंट पास बनवा सकता है।  

Related posts

फरीदाबाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील पोलिंग बूथ किए गए चेक।

Ajit Sinha

हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने आज पटवारी को 24000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया।

Ajit Sinha

नगर निगम प्रशासन ने आज नहरपार सहित दो जगहों पर अवैध रूप से बन रहे मकानों व वर्कशॉप को तोडा

Ajit Sinha
//ptaixout.net/4/2220576
error: Content is protected !!