
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नवरात्रे पर्व की धूम की शुरुआत बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ हो गई हैं और यह पर्व अगले नौ दिनों से चलेगी। सिद्धपीठ माँ वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रों के पहले दिन माँ शैलपुत्री की भव्य पूजा आराधना की गई। पहले नवरात्रों पर मंदिर में आज हवन यज्ञ एंव पूजा अर्चना में शामिल होने के प्रातकाल से ही भक्तों का तांता लग गया।
पूजा अर्चना के पावन अवसर पर उनके साथ मंदिर में लखानी अरमान ग्रुप के चैयरमेन के. सी. लखानी, उद्योगपति आर. के.जैन,प्रताप भाटिया, गुलशन भाटिया, रमेश सहगल, गिर्राजदत्त गौड़, कांशीराम, फ़क़ीर चंद कथूरिया, एस.पी.भाटिया, राहुल मक्क्ड़, नेतराम गांधी, बलजीत, विकास, पारुल रत्तड़ा, कमलेश कुमारी, अनिल निशान, रमेश कुमार, राकेश कुमार,नीलम मनचंदा, राजेश भाटिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन सभी ने मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया का कहना हैं कि आज प्रात ही मंदिर में मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर में आए श्रद्धालुओं को प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि नवरत्नों के पावन अवसर पर मंदिर के कपाट चौबीसों घंटें खुले रहेंगें। उनके अनुसार मंदिर में हर रोज भव्य पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर प्रसाद की ब्यवस्था रहेगी।उन्होनें बताया कि वैष्णों देवी मंदिर की महिमा दूर -दूर तक फैली हुई हैं,यहीं वजह हैं कि जो भी भक्त मंदिर में सच्चे मन से अपनी मुराद लेकर आता हैं ,वह अवश्य पूरी होती हैं।



