अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार के सैकड़ों ब्यापारियों ने आज पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी से मुलाकत की और उनसे भाजपा नेता अशोक गोयल के खिलाफ दर्ज मुकदमें में पुलिस द्वारा ढीलेपन बरतनें, धारा 452 को जोड़ने और राजनितिक दवाव में पुलिस को न आने की मांग की, क्यूंकि यह मामला दुकानदारों के सुरक्षा से जुड़ा हैं।
मुकेश गर्ग का कहना हैं कि वह सेक्टर -19 के मकान न. 755 का निवासी हैं और उसकी ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में गर्ग जेवलर्स के नाम से दुकान हैं, उसने लिखित शिकायत में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी को बताया कि बीते 9 अगस्त को अशोक गोयल उर्फ़ कालिया, उसका भाई प्रदीप गोयल व बेटा अंकुश एंव अन्य सात -आठ लोगों ने उसके शो-रूम में घुस कर उसके साथ मारपीट की और यह सारा वाक़्या दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वावजूद इसके ओल्ड फरीदाबाद पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार के दुकानदार दहशत में हैं। इस दौरान मुकेश गर्ग के साथ महेश सिंघल, अमित कुमार, सीता राम अग्रवाल, राजपाल इम्पोरियम, दिनेश, पृथ्वी राज गाँधी, अमृत वर्मा, सीता राम गर्ग, अलोक अग्रवाल, राकेश शर्मा, विनीत गर्ग,नन्दr राम शर्मा, दिनेश शर्मा, नवल किशोर, कलुआ, वेद प्रकाश जिंदल के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।