अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सारन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डबुआ कालोनी में आज बुजुर्ग टैक्सी चालक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस की मानें तो मृतक के शरीर पर चाकू व सुआ के कई निशान मिलें हैं। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को बी.के.अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने हेतु शव गृह में रखवा दिया हैं और इसके आगे की कार्रवाई तुरंत प्रभाव से शुरू कर दी हैं।
एसएचओ वेद प्रकाश का कहना हैं कि आज सुबह पौने सात बजे के आस पास डबुआ पुलिस चौकी को सूचना मिली की डबुआ कालोनी में भोजपुरी सदन के पास एसेंट कार में एक शख्स की लाश पड़ी हैं, के बाद वह अपने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और वहां पर उन्होनें देखा कि एक बुजुर्ग की लाश लहूलुहान अवस्था में गाडी के पिछले सीट पर पड़ी हैं। उनका कहना हैं कि जब इस प्रकरण की जांच शुरू की तो उनके शरीर पर चाकुओं व सुआ के कई निशान दिखाई दिए , उनका मानना हैं कि ऐसा प्रतीत होता कि किसी अज्ञात शख्स ने इस बुजुर्ग की कहीं और हत्या करके इस स्थान पर लाश व गाडी छोड़ कर फरार हो गए ।
उनका कहना हैं कि जांच के दौरान मालूम हुआ कि मृतक का नाम राज कुमार हैं उनकी उम्र तक़रीबन 50 साल हैं और वह सैनिक कालोनी, सेक्टर -49 ,फरीदाबाद के निवासी हैं और वह स्वंय का अपना गाडी चलाते थे। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे अपने घर से निकलें थे और आज उनकी लाश डबुआ कालोनी में मिली हैं। उनका कहना हैं कि इस केस में हत्या का वजह क्या हैं यह कहना अभी जल्द बाजी होगा पर इस केस की जांच में पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें एक साथ कर रहीं है।