Athrav – Online News Portal
Uncategorized अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद : सेक्टर -7 थाना पुलिस ने सील तोड़ कर हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के मामलें में 6 मुकदमें दर्ज किए हैं,7 लोग आरोपी हैं ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हाई कोर्ट के आदेश पर सेक्टर -10 -11 में सील किए गए दुकानों व होटल के सील तोड़ने के मामले में सेक्टर -7 थाना पुलिस ने 6 मुकदमें दर्ज किए हैं। दर्ज किए गए मुकदमें में दो महिलाएं सहित 7 लोग आरोपी हैं। यह मुकदमें कार्यकारी अभियंता फॉर कमिश्नर म्युनिसिपल कार्पोरेशन फरीदाबाद की शिकायत पर दर्ज की गई थी।सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188,350 ए एचएमसी एक्ट 1994 के तहत दर्ज की गई हैं। आप बहुत सारे खबरें वेबसाइट atharvnews.com पर देख और पढ़ सकतें हैं।


पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर -7 में मुकदमा 231 में मनीष कालरा निवासी ए -5 ,सेक्टर -11 , मुकदमा नंबर -232 में हरपाल. मुकदमा नंबर -233 आशा निवासी 1 -3 ,सेक्टर -10 , मुकदमा नंबर -234 योगेंद्र व रीता सिंह निवासी एच -138 ,सेक्टर -10 , मुकदमा नंबर -235 में मेघराज निवासी जे -125 ,सेक्टर -10 , मुकदमा नंबर -236 में हीरा नंद निवासी जे -133 सेक्टर -10 , फरीदाबाद के नाम हैं। बताया गया हैं कि उपरोक्त आरोपियों ने हाईकोर्ट के आदेश पर ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम उपरोक्त लोगों के दुकानों व होटल को सील किए थे जिसे तोड़ कर धड़ल्ले से अपने कारोबार को चलाने का आरोप हैं।

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं पीएस साइबर क्राइम पूर्व , गुरुग्राम की संयुक्त टीम ने एयरटेल कंपनी के सीनियर मैनेजर सहित दो कर्मचारी अरेस्ट।

Ajit Sinha

स्कूल से बाहर निकलते ही दसवीं के छात्रों और शिक्षक पर बदमाशों ने चाकुओं से किया कातिलाना हमला, कई छात्र हुए घायल

Ajit Sinha

आम आदमी पार्टी कहती हैं तिगांव क्षेत्र में अपने पैसे खर्च करों, जेब से क्यों करे खर्च : गिरिराज शर्मा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!