अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने फेक्चर गैंग के एक सरगना मनोज को गिरफ्तार किया हैं उसके कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, दो जिन्दा रौंद ,1 बंदूक 12 बोर, 9 कारतुस जिन्दा 12 बोर, 1 देशी बंदूक 315 बोर, एक जिन्दा रौंद, 1 सेंट्रो कार बरामद किए है। पुलिस की माने तो अभी आरोपी मनोज को कुल 3 मुकदमें में गिरफ्तार किए गए हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने सेक्टर -30 स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।
एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 की टीम ने फेक्चर गैंग के सरगना मनोज निवासी गांव नचौली को वीरवार रात को इस्माइल पुर इलाके से गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान क्राइम ब्रांच ,85 के इंचार्ज सुमेर सिंह ने आरोपी मनोज के कब्जे से एक सेंट्रो कार, दो देशी पिस्तौल, दो जिन्दा रौंद ,1 बंदूक 12 बोर, 9 कारतुस जिन्दा 12 बोर, 1 देशी बंदूक 315 बोर, एक जिन्दा रौंद, 1 सेंट्रो कार बरामद किए गए है। उनका कहना हैं कि आरोपी मनोज पर कुल शहर के अलग -अलग थानों में कुल 13 मुकदमें दर्ज हैं, को अभी 3 मुकदमें में गिरफ्तार किए गए हैं और 10 मुकदमें में यह आरोपी बांछित चल रहा था।