अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज रुक रुक कर हुई बारिश से नेशनल हाइवें 2 पर लगी जाम ने यातायात पुलिस की सांसें फुला दी हैं, यह तगड़ा जाम की वजह इस बार बना हैं रेलवे अंडर ब्रिज जहां बे हिसाब पानी भरा हैं जो आप स्वंय इस डूबी हुई ट्रेक्टर को देख कर लगा सकतें हैं। लगी इस जाम की वजह से यातायात पुलिस ने बड़खल चौक नेशनल हाइवे 2 पर लगी रेड लाईट को बंद करवा दिया हैं। पुलिस की मानें तो जिस तरफ ज्यादा जाम होता हैं वह लोग जल्दी से उस साइड की गाड़ियों को निकाल देते हैं। यातायात विभाग के निरीक्षक धर्मवीर की मानें तो जाम की यह तस्बीर नेशनल हाइवें 2 की हैं और ये नेशनल हाइवे 2 दिल्ली- फरीदाबाद को जोड़ता हैं। उनका कहना हैं कि यह रेड लाईट कोई खराब नहीं हैं बल्कि इस रेड लाईट को बंद करवा दिया गया हैं क्युकी आज बारिश की वजह से जाम स्थिति हैं। उनका कहना हैं कि एनएचपीसी चौक व ओल्ड फरीदाबाद के समीप रेलवे अंडर ब्रिज में जरुरत से कहीं जाएदा बारिश का पानी भरा हुआ हैं और इन दोनों रास्तों में पानी भरे होने के कारण गाड़ियों का आवागमन बिल्कुल बंद हैं, इस रास्तें से गुजरने वाली गाड़ियां भी इसी रास्तें से गुजर रहीं हैं इस वजह से आज जाएदा नेशनल हाइवें 2 पर जाम लगा हैं उनका कहना हैं इस रेड लाइट के हिसाब से चलेंगें तो लोगों के साथ -साथ उनकी भी मुश्किलें और जाएदा बढ़ जाएगी। उनका कहना हैं कि यहीं एक रास्ता हैं जहां से दर्जनों कालोनी के लोग अपने मंजिलों तक पहुंच सकतें हैं जो बारिश के पानी में डूबा हुआ यह ट्रेक्टर सुलभ इंटरनेशनल का-हैं जोकि एनएचपीसी से ग्रीन फील्ड कालोनी के बीच में रेलवे अंडर ब्रिज की तस्बीर हैं।