अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ; भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर से आज उनके निवास पर नवीन नगर के समीप साईधाम कालोनी के सैकड़ों लोग एक साथ मिलें और अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ, उनसे इंसाफ दिलाने की मांग की। दरअसल में मामला यूं हैं कि रंगदारी नहीं दिए जाने पर लोगों के घरों के बिजली के तार काट दिए जाते हैं। भाजपा नेता राजेश नागर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई हेतु एसीपी सराय यशपाल खटाना को सौप दी हैं।
भाजपा नेता राजेश नागर का कहना हैं कि आज सुबह के वक़्त नवीन नगर के साईधाम कॉलोनी के निवासी इंद्रजीत कुमार, हरिनाथ सिंह, सोनू यादव, मनोज कुमार, मलखान सिंह, मदन, राजेश यादव के साथ सैकड़ों लोगों ने उनके निवास स्थान पर उनसे मुलाकात की और उनसे कहां कि लाला राम व बॉबी गुर्जर उनके घरों के बिजली की तारों को प्रति दिन काट देते हैं जिससे वहां रह रहे सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं और एतराज करने पर वह लोग उनके साथ मारपीट किया करते हैं। जिस पर अमल करते हुए उन्होनें एसीपी सराय यशपाल खटाना को फोन कर इन गरीबों के फरियादों को सुन कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु भेज दिया हैं के बाद सभी लोग एसीपी सराय यशपाल खटाना से उनके कार्यलय पर मिले और शिकायतों को बारीकी से उन्होनें सुना और नवीन नगर पुलिस चौकी में तैनात सहायक उप -पुलिस निरीक्षक सुनील को बोला की जो लोग इस तरह का गलत हरकतें कर रहे हैं वह लोग एक बार कह दें इन्हें परेशान न करें।, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही लोगों ने बताया कि लाला राम व बॉबी गुर्जर प्रति घर से 200 से 500 रूपए प्रति माह मांग रहा हैं जिसके नहीं दिए जाने पर उनके घरों की बिजली की तारों को बीच से ही काट देता हैं ,दरअसल में साईधाम कॉलोनी एक अवैध कालोनी हैं और लोगों के घरों बिजली के कनेक्शन नहीं हैं इन कारणों से उनके घरों में बिजली मीटर नहीं लगे हुए हैं और डाइरेक्ट बिजली इस्तेमाल करते हैं। जबकि लोगों का कहना हैं कि वह चाहते हैं उनके घरों में भी बिजली के मीटर लगे। डाइरेक्ट बिजली जलाने का फायदा यह बदमाश लोग उठाना चाहतें हैं।